Haridwar News: गंगनहर में नहाते समय युवती का पैर फिसलले युवती डूबी, लापता
हरिद्वार। नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषिकुल के श्रीराम घाट पर स्नान करने गई एक युवती पैर फिसलने से डूबकर लापता हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस के अनुसार, मंजू (20) पुत्री चंद्रभान निवासी विकास कॉलोनी हरिद्वार बृहस्पतिवार सुबह ऋषिकुल स्थित श्रीराम घाट पर स्नान करने के लिए गई थी। बताया गया कि घाट से आगे पहुंचने पर उसका पैर फिसल गया, जिससे वह पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। काफी देर तक घर न पहुंचने पर परिजन घाट पर पहुंचे तो उन्हें वहां उसके कपड़े और चप्पल पड़े मिले। ये देखकर उनके होश उड़ गए। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्र हो गई। सूचना मिलने पर नगर कोतवाली से पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। जल पुलिस की टीम को मौके पर बुलाकर सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन युवती का कुछ पता नहीं चल पाया। कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने बताया कि एक टीम गंगनहर में सर्च अभियान चला रही है। युवती को तलाशने की कोशिश की जा रही है।
#WhileBathingInTheGangaCanal #AYoungWomanSlippedAndDrowned #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 16:30 IST
Haridwar News: गंगनहर में नहाते समय युवती का पैर फिसलले युवती डूबी, लापता #WhileBathingInTheGangaCanal #AYoungWomanSlippedAndDrowned #VaranasiLiveNews
