Workplace Diversity: जहां टकराती हैं राय, वहीं जन्म लेते हैं संगठनात्मक समाधान; बदलती है काम करने की संस्कृति
Workplace Diversity: कार्यस्थल में अलगाव या अकेलापन एक आम समस्या है, जिससे कर्मचारियों का मनोबल प्रभावित हो सकता है। इसका एक असरदार तरीका है पीढ़ियों के बीच की दूरी को पाटना। जब अलग-अलग उम्र के लोग आपस में जुड़ते हैं, जैसे एक-दूसरे को मार्गदर्शन देना या साथ में प्रोजेक्ट पर काम करना, तो इसके कई फायदे होते हैं। सबसे पहले, इससे टीम में विभिन्न दृष्टिकोण सामने आते हैं, जो नए और बेहतर समाधान ढूंढने में मदद करते हैं। साथ ही, सहयोग और आपसी समझ बढ़ती है, जिससे कर्मचारियों को कार्यस्थल पर अकेलापन कम महसूस होता है। इस तरह, पीढ़ियों के बीच सक्रिय जुड़ाव न केवल टीम की रचनात्मकता बढ़ाता है, बल्कि संगठन में अलगाव की समस्या से निपटने में भी मदद करता है। सीखने का माहौल है बनता कामकाजी माहौल में युवा और वरिष्ठ कर्मचारियों के साथ काम करने से दोनों को फायदा होता है। युवा कर्मचारी डिजिटल कौशल और नए रुझानों की जानकारी देते हैं, जबकि वरिष्ठ कर्मचारी अनुभव और कॅरिअर मार्गदर्शन साझा करते हैं। इससे टीमवर्क बढ़ता है, सीखने का माहौल बनता है और सभी की क्षमताओं का बेहतर उपयोग होता है।
#GovernmentJobs #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 09:59 IST
Workplace Diversity: जहां टकराती हैं राय, वहीं जन्म लेते हैं संगठनात्मक समाधान; बदलती है काम करने की संस्कृति #GovernmentJobs #National #VaranasiLiveNews
