Delhi News: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस तो किया हाईवोल्टेज ड्रामा

आदर्श नगर थाना क्षेत्र का मामला, पुलिसकर्मियों से बदसलूकीअमर उजाला ब्यूरो नई दिल्ली। आदर्श नगर थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह नशा बेचने की साजिश रच रहे आरोपी को पकड़ने पुलिस गई तो आरोपी ने परिवार व रिश्तेदारों के साथ मिलकर हाई वोल्टेज ड्रामा किया। उसने व परिजनों ने पुलिसकर्मियों से बदसलूकी की। आदर्श नगर थाना पुलिस ने आरोपी मोहम्मद तारिफ (32) को पकड़ लिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दावा किया जा रहा है कि एक पुलिसकर्मी आरोपी पक्ष की महिला के साथ मारपीट कर रह है। उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि महिला के साथ मारपीट के आरोपी की जांच की जा रही है और जांच एसीपी जहांगीरपुरी को सौंपी गई है। पुलिस उपायुक्त सिंह ने बताया कि पेट्रोलिंग के दौरान लाल बाग बीट, थाना आदर्श नगर के बीट स्टाफ को सूचना मिली कि हत्या और जानलेवा हमला करने के मामले में शामिल रहे आरोपी लाल बाग निवासी मोहम्मद तारिफ इलाके में ड्रग्स बेचने की साजिश रच रहा है। जब बीट स्टाफ ने उससे पूछताछ की तो उसने पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी और हाथापाई की। घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया। पुलिस का कहना है कि प्रसारित वीडियो उस समय का है, जब पुलिस ने उसे पकड़ा था और उसके रिश्तेदार छुड़ाने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हालांकि पुलिस अफसर ने स्पष्ट किया कि वायरल वीडियो में एक महिला की कथित पिटाई का जो दावा किया जा रहा है, उस मामले की एसीपी जहांगीरपुरी की देखरेख में जांच के आदेश दिए गए हैं।

#WhenThePoliceWentToArrestTheAccused #AHigh-voltageDramaEnsued. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 21:07 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi News: आरोपी को पकड़ने गई पुलिस तो किया हाईवोल्टेज ड्रामा #WhenThePoliceWentToArrestTheAccused #AHigh-voltageDramaEnsued. #VaranasiLiveNews