Agra News: जब एमजी रोड पर जाम में फंसे पुलिस आयुक्त
आगरा। एमजी रोड पर सांई की तकिया से रावली तक मेट्रो निर्माण के कारण दिन भर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। भीषण जाम में बालूगंज स्थित आवास से पुलिस लाइन कार्यालय जा रहे पुलिस आयुक्त दीपक कुमार की गाड़ी फंस गई। जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी दौड़ पड़ेे। मेट्राे कर्मचारियों को बिना जानकारी काम करने पर फटकार लगाई। रकाबगंज थाना के प्रभारी निरीक्षक खुद फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और यातायात की जिम्मेदारी संभाली। इसके बाद भी संकुचित सड़क पर दिन भर वाहन रेंग-रेंग कर निकले। पुलिस अगर व्यवस्था नहीं संभालती तो हालात और बुरे हो सकते थे। इसके साथ ही मेट्रो की बैरिकेडिंग और सर्विस रोड पर काम करने से आईएसबीटी से गुरुद्वारा गुरु का ताल तक दिन भर वाहनों की कतारें लगी रहीं। राहगीर व्यवस्थाओं को कोसते रहे। लोगों को कुछ मिनटों की दूरी तय करने में एक घंटे से अधिक का समय लग गया। सोमवार को स्कूल और कार्यालय खुलने के बाद सुबह 10 बजे से लोगों की भीड़ सड़क पर उमड़ने लगी। मेट्रो निर्माण में लग रही बैरिकेडिंग के कारण लगातार सिकुड़ रही एमजी रोड की सड़क वाहनों का दबाव नहीं झेल पाई। रावली पुल, धाकरान चौराहा, नालबंद से आगरा कालेज, मेडिकल कालेज तिराहा, सेंट जोंस चौराहा पर पहले ही बैरिकेडिंग के बाद सड़क नाम मात्र बची है। रोजाना इन स्थानों पर वाहनों को रेंग-रेंग कर चलना आम बात हो गया है। सोमवार को दीवानी से भगवान टाॅकीज चौराहा तक डायवर्जन व बैरिकेडिंग के कारण यहां भी वाहन फंसने लगे। और जाम खुलवाने में लग गई रकाबगंज थाने की पूरी फोर्स दिन के 11 बजे रावली पुल के पास वाहनों के फंसने से प्रतापपुरा से कलेक्ट्रेट की ओर आने वाहनों की लंबी कतार लग गई। धौलपुर हाऊस चौराहे के पास बैरीकेडिंग के चलते कलेक्ट्रेट की ओर से आ रहे वाहन फंसने से रावली पुल पर जाम के हालात हो गए। 11 बजे जब पुलिस आयुक्त दीपक कुमार कार्यालय जाने के लिए निकले तो सांईं की तकिया तक वाहनों की कतार लगी हुई थी। कई एंबुलेंस और सरकारी वाहन जाम में फंसे हुए थे। उनकी गाड़ी भी जाम में फंस गई। जानकारी होते ही पुलिस अधिकारी जाम खुलवाने में लग गए। रकाबगंज थाने का पूरा फोर्स मौके पर पहुंच गया। मेट्रो कर्मियों के गड्ढे खोदने से लगा जाम धौलपुर हाउस पर वाहनों का संचालन पुलिस ने अपने हाथों में लिया। वाहनों की अधिकता इतनी थी कि संचालन बहुत मुश्किल हो गया। जानकारी पर पता चला कि मेनहोल सही करने के लिए मेट्रो कर्मियों ने गड्ढा खेद दिया था, कारण सड़क पर वाहन निकालने में परेशानी हो रही थी। अधिकारियों ने बिना सूचना के नया काम करने पर मेट्रो कर्मचारियों और अधिकारियों को फटकार लगाई। भविष्य में बिना काॅर्डिनेशन के कोई नया कार्य नहीं करने की हिदायत दी गई।हाईवे पर दिन भर रेंगते रहे वाहनसोमवार को सुबह दस बजे से वाहनों की संख्या बढ़ने के बाद आईएसबीटी चौराहे से गुरुद्वारा गुरु का ताल कट तक वाहनों की लाइन लगी रही। गुरुद्वारा कट पर मेट्रो की बैरीकेडिंग और विपरीत दिशा में आने वाले वाहनों के चलते वाहन निकालना मुश्किल रहा। एक किमी से कम की दूरी पार करने में वाहन चालकों को आधा घंटा से अधिक समय लगा। वहीं, बसों के अवैध स्टैंडों पर रोक कर सवारियों को बिठाने से रामबाग चौराहा, वाटरवर्कर्स चौराहा, अबुलाला दरगाह कट, भगवान टाॅकीज सर्विस रोड पर वाहनों की रफ्तार धीमी रही।वर्जनएमजी रोड पर रावली के पास मेट्रो के काम के कारण जाम लगा हुआ था। वाहनों को फंसा देखकर पुलिस टीम को निर्देशित किया गया है। जाम लगने से बचाव के लिए मेट्रो से काॅर्डिनेशन किया जा रहा है।- दीपक कुमार, पुलिस आयुक्त
#WhenThePoliceCommissionerGotStuckInATrafficJamOnMGRoad #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 23, 2025, 03:01 IST
Agra News: जब एमजी रोड पर जाम में फंसे पुलिस आयुक्त #WhenThePoliceCommissionerGotStuckInATrafficJamOnMGRoad #VaranasiLiveNews
