रायगढ़: प्रेमिका ने की दूसरे लड़के से शादी तो आहत प्रेमी ने दी जान, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग
रायगढ़ जिला मुख्यालय में प्रेम प्रसंग में युवती के किसी और से शादी कर लेने से दुखी युवक के फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेने के मामले में परिजनों ने युवती और दूसरे लडके के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। शहर के नयागंज कोष्टापारा निवासी अभिषेक देवांगन ने गुरूवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले युवक ने सोशल मीडिया में एक भावुक वीडियो भी पोस्ट किया था, वीडियो में अभिषेक ने कहा था कि मैने कभी आपको धोखा नही दिया, सच्चे दिल से मोहब्बत किया। लड़की के किसी दूसरे लड़के से शादी कर लेने से अभिषेक काफी दुखी हो गया था और इस वजह से उसने आत्महत्या करके अपनी जान दे दी। कल मृतक युवक के पोस्टमार्टम एवं अंतिम संस्कार के बाद परिजनों ने आज सिटी कोतवाली थाना पहुंचकर युवती और उसके साथी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। मृतक युवक के छोटे भाई पारस देवांगन ने बताया कि उसके बडे भाई अभिषेक देवांगन का एक लड़की के साथ लंबे समय तक रिलेशन में था। इस दरम्यान उसके बड़े भाई को यह नही पता था कि लडकी को दूसरा भी प्रेमी है। कुछ दिन पहले लडकी उसके भाई से बातचीत बंद कर दी थी और दूसरे लडके के साथ शादी कर ली। जिससे दुखी होकर उसके भाई ये यह कदम उठा लिया। अभिषेक के पिता ने भी युवती के खिलाफ कई आरोप लगाते हुए बताया कि लडकी उसके बेटे के साथ डबल गेम खेल रही थी। मृतक युवक के पिता ने यह भी कहा कि उसके बेटे को बहुत परेशान किया गया है जिससे परेशान होकर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस मामले में वे लडकी और दूसरे लड़के को कडी से कडी दिलाने की मांग की है। इस मामले में पुलिस का कहना है कि अभी मामले की जांच की जा रही है, पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
#CityStates #Raigarh #RaigarhNews #RaigarhTodayNews #RaigarhNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 27, 2025, 15:40 IST
रायगढ़: प्रेमिका ने की दूसरे लड़के से शादी तो आहत प्रेमी ने दी जान, परिजनों ने की कार्रवाई की मांग #CityStates #Raigarh #RaigarhNews #RaigarhTodayNews #RaigarhNewsToday #VaranasiLiveNews
