WhatsApp: व्हाट्सएप यूजर्स इस भूतिया स्कैम से हो जाएं सावधान, बिना ओटीपी के हैक हो सकता है आपका अकाउंट

देश में करोड़ों लोग व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं। इन करोड़ों व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एक बड़ी खबर है। इन दिनों एक नया और खतरनाक साइबर खतरा सामने आया है, जिसे घोस्ट पेयरिंग स्कैम कहा जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी फर्म Gen Digital ने इस नए तरह के स्कैम का पता लगाया है। इस स्कैम में हैकर्स बिना OTP या ऑथेंटिकेशन प्रक्रिया के ही यूजर्स के व्हाट्सएप अकाउंट का एक्सेस प्राप्त कर सकते हैं। इस स्कैम की सबसे डरावनी बात यह है कि इसमें मैसेज यूजर्स को भरोसेमंद कॉन्टैक्ट के नाम से भेजा जाता है। इस कारण यूजर्स इस स्कैम में आसानी से फंस जाते हैं। इस स्कैम में जैसे ही यूजर मैसेज के साथ भेजे गए प्रिव्यूपर टैप करता है, बैकएंड में एक छुपी हुई वेरिफिकेशन प्रक्रिया शुरू हो जाती है। इस दौरान व्हाट्सएप अकाउंट हैकर के डिवाइस पर लॉग-इन हो जाता है और असली यूजर को इसका पता भी नहीं चलता।

#Utility #National #WhatsappGhostScam #WhatsappAccountHack #NoOtpHackScam #CyberFraudWhatsapp #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 14:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




WhatsApp: व्हाट्सएप यूजर्स इस भूतिया स्कैम से हो जाएं सावधान, बिना ओटीपी के हैक हो सकता है आपका अकाउंट #Utility #National #WhatsappGhostScam #WhatsappAccountHack #NoOtpHackScam #CyberFraudWhatsapp #VaranasiLiveNews