Meerut News: ढाई माह से लापता किशोर के मोबाइल से आई व्हाट्सएप कॉल, परिजन भयभीत
खरखौदा। ढाई माह पूर्व गांव कबट्टा निवासी 17 वर्षीय वंश घर से स्कूल के लिए निकला लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा था। सोमवार को अचानक किशोर के नंबर से उसके मामा के नंबर पर कॉल आई तो परिजनों ने भयभीत होकर थाने में तहरीर दी।गांव कबट्टा निवासी रेखा पत्नी मदन के अनुसार उसका 17 वर्षीय बेटा वंश दसवीं कक्षा में पढ़ाई करता है। 17 अक्तूबर को वह घर से स्कूल के लिए गया था लेकिन स्कूल नहीं पहुंचा था। पीड़ित पक्ष ने थाना में गुमशुदगी तहरीर दी थी लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़ित पक्ष के अनुसार सोमवार को किशोर के व्हाट्सएप नंबर से उसके मामा प्रतापपुर निवासी गुलशन के नंबर पर कॉल आई, जिसमें वह भयभीत होकर बता रहा था कि वह महाराष्ट्र में फंसा हुआ है। उसके पास पैसे नहीं हैं। इतना कहते ही काॅल कट गई। इसके बाद से उसका नंबर नहीं मिल पा रहा है। परिजनों का आरोप है कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किशोर को अगवा करके उससे जबरन कॉल कराई जा रही है। मंगलवार को पीड़ित थाने पहुंचे और किशोर के अपहरण का आरोप लगाकर उसकी बरामदगी की मांग की। सीओ किठौर प्रमोद कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
#WhatsAppCallCameFromMobileOfTeenagerMissingForTwoAndAHalfMonths #FamilyGotScared #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 22:28 IST
Meerut News: ढाई माह से लापता किशोर के मोबाइल से आई व्हाट्सएप कॉल, परिजन भयभीत #WhatsAppCallCameFromMobileOfTeenagerMissingForTwoAndAHalfMonths #FamilyGotScared #VaranasiLiveNews
