VBSA 2025: क्या है विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल? जानें मकसद; समझें कैसे बदलेगा कॉलेज-यूनिवर्सिटी का कामकाज
VBSA 2025: संसद में शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक, 2025 (VBSA 2025) पेश किया है। यह प्रस्तावित शिक्षा कानून उच्च शिक्षा प्रणाली में सबसे बड़े सुधारों में से एक माना जा रहा है, जिसका उद्देश्य देश के उच्च शिक्षा नियमन तथा गुणवत्ता नियंत्रण के ढांचे को पूर्ण रूप से बदलना है। इस विधेयक को चर्चा और समग्र समीक्षा के लिए स्थायी समिति (Parliamentary Standing Committee) को भेजा गया है, ताकि विस्तृत विवेचना एवं सुझाव लिए जा सकें। क्या है इस बिल का मकसद इस बिल का मकसद है कि सभी कॉलेज और विश्वविद्यालयों की निगरानी करने के लिए तीन लोगों की टीम बनाई जाए। यह टीम तय करेगी कि कौन-से कॉलेज में पढ़ाई अच्छी हो रही है और कौन-से कॉलेज में सुधार की जरूरत है। टीम यह भी तय करेगी कि कॉलेजों को कितनी स्वतंत्रता मिलेगी और उन्हें कौन-कौन से नियम पालन करने होंगे।
#CareerPlus #Education #National #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 16, 2025, 13:57 IST
VBSA 2025: क्या है विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान बिल? जानें मकसद; समझें कैसे बदलेगा कॉलेज-यूनिवर्सिटी का कामकाज #CareerPlus #Education #National #VaranasiLiveNews
