IFSC Code: IFSC कोड क्या होता है? इसमें दर्ज 11 अंकों का क्या होता है मतलब

आज के इस डिजिटल युग में बैंकिंग सेवाएं पहले से ज्यादा सुविधाजनक और तेज हो गई हैं। UPI, NEFT, RTGS, IMPS जैसी सुविधाओं के जरिए हम बहुत तेजी से किसी के भी खाते में पैसों को ट्रांसफर कर पा रहे हैं। बैंकिंग सेवाओं के अधिक सुविधाजनक होने से अर्थव्यवस्था पर एक सकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। एक समय था जब लोगों को छोटे-मोटे कार्यों के लिए भी बैंक जाना पड़ता था, वहीं आज के समय में आप घर बैठे अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट की मदद से बैंक से जुड़े कई जरूरी काम कर सकते हैं और बैंकिंग सेवाओं का लाभ ले सकते हैं। वहीं क्या आपको बैंक के IFSC कोड के बारे में पता है अगर नहीं, तो आज हम आपको IFSC कोड के बारे में बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम यह भी जानेंगे कि IFSC कोड में दर्ज 11 अंकों का क्या मतलब होता है

#Utility #National #IfscCode #IfscCodeKyaHotaHai #WhatIsIfscCode #IfscCodeFullForm #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 20, 2025, 14:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




IFSC Code: IFSC कोड क्या होता है? इसमें दर्ज 11 अंकों का क्या होता है मतलब #Utility #National #IfscCode #IfscCodeKyaHotaHai #WhatIsIfscCode #IfscCodeFullForm #VaranasiLiveNews