West UP Weather: कोहरा घटा, लेकिन शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, नए साल पर भी ठंड करेगी परेशान
पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सर्दी अपने चरम पर है। मेरठ समेत विभिन्न जिलों मेंमंगलवार को कोहरे की तीव्रता में कुछ कमी जरूर दर्ज की गई, लेकिन शीतलहर के चलते ठंड का असर और तेज हो गया है। मेरठ में सर्द हवाओं के कारण सुबह और रात के समय ठिठुरन बनी हुई है, जिससे लोग घरों में रहने को मजबूर हैं। प्रदूषण ने बढ़ाई परेशानी ठंड के साथ-साथ प्रदूषण का स्तर भी लगातार चिंता बढ़ा रहा है। हवा की गुणवत्ता खराब होने से बुजुर्गों, बच्चों और सांस संबंधी रोगियों को विशेष परेशानी हो रही है। चिकित्सकों ने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।
#CityStates #Meerut #ColdWaveUp #शीतलहर #ModipuramWeather #WinterUpdate #ठंडकाप्रकोप #NewYearCold #AirPollution #FogAndCold #WestUpWeather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 10:17 IST
West UP Weather: कोहरा घटा, लेकिन शीतलहर ने बढ़ाई कंपकंपी, नए साल पर भी ठंड करेगी परेशान #CityStates #Meerut #ColdWaveUp #शीतलहर #ModipuramWeather #WinterUpdate #ठंडकाप्रकोप #NewYearCold #AirPollution #FogAndCold #WestUpWeather #VaranasiLiveNews
