West UP News Live: मेरठ कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति का मामला फिर गरमाया, बिजनाैर पहुंचे चाैधरी जयंत सिंह

लोहिया नगर थाना क्षेत्र के हापुड़ रोड स्थित अस्पताल से ड्यूटी कर लौट रहे फैज को बाइक सवारों ने सोमवार देर रात अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। पीड़ित परिजनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की है। लक्खीपुरा निवासी फैज पुत्र शाहआलम उर्फ जुग्नू का अफनान नाम के युवक से कोई विवाद हो गया था। इस विवाद में सोमवार को समझौता होना था। फैज एक नर्सिंगहोम में काम करता है। लोहिया नगर व लिसाड़ीगेट पुलिस ने पहुंचकर घटना की जानकारी की और सीमा विवाद में उलझी दिखी। सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

#CityStates #Bijnor #Meerut #MeerutNews #MeerutNewsLive #UpNews #UttarPradeshNews #BaghpatNews #MuzaffarnagarNews #BijnourNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2024, 10:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




West UP News Live: मेरठ कॉलेज में प्राचार्य की नियुक्ति का मामला फिर गरमाया, बिजनाैर पहुंचे चाैधरी जयंत सिंह #CityStates #Bijnor #Meerut #MeerutNews #MeerutNewsLive #UpNews #UttarPradeshNews #BaghpatNews #MuzaffarnagarNews #BijnourNews #VaranasiLiveNews