West UP News Live: 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी, ओले पड़े, सफाई कर्मियों की हड़ताल, व्यवस्था चौपट

मेरठ में सूरजकुंड वाहन डिपो में घुसकर कूड़ा गाड़ी के ड्राइवर अविनाश को गोली मारने के विरोध में भाजपा पार्षद रविंद्र कुमार के खिलाफ सफाई कर्मचारी लामबंद हो गए। सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल पर जाने का एलान कर दिया। इसकी जानकारी लगने पर निगम के स्थायी और अस्थायी कर्मचारियों ने काम करने से इनकार कर दिया है। सूरजकुंड डिपो के कई कर्मचारी वापस घर लौट गए। माहौल गर्माया तो महापौर हरिकांत अहलूवालिया ने शुक्रवार को होने वाली बोर्ड बैठक स्थगित कर दी। महापौर हरिकांत अहलूवालिया का कहना है कि बोर्ड बैठक अब मंगलवार को होगी। घटना के बाद कर्मचारी संघ, सफाई कर्मचारी संघ, अस्थायी कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में घायल अविनाश से मिले। घटनाक्रम की जानकारी ली। आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल का एलान कर दिया। कर्मचारियों ने कहा कि गोलीबारी में शामिल सभी आरोपियों की गिरफ्तारी तक वह हड़ताल पर रहेंगे यानी सफाई व्यवस्था चौपट रहेगी। सफाई कर्मचारी संघ के एलान के बाद नगर निगम के कर्मचारियों ने काम करने से इनकार कर दिया है और शाम से पहले अपने-अपने घर लौट आए। निगम की व्यवस्था को लेकर अधिकारियों में खलबली है। शुक्रवार को नगर निगम की बोर्ड बैठक होना तय हुआ था। जिसकी तैयारी लगभग निगम अधिकारियों ने पूरी कर ली थी। सूरजकुंड पर पार्षद और कर्मचारियों के बीच हुए खूनखराबे की घटना के बाद महापौर ने बोर्ड बैठक स्थगित कर दी।

#CityStates #Meerut #MeerutSsp #SspVipinTada #UpCrimeNews #MeerutNews #BaghpatNews #BijnorNews #ShamliNews #SaharanpurNews #MuzaffarnagarNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 11, 2025, 08:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




West UP News Live: 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चली आंधी, ओले पड़े, सफाई कर्मियों की हड़ताल, व्यवस्था चौपट #CityStates #Meerut #MeerutSsp #SspVipinTada #UpCrimeNews #MeerutNews #BaghpatNews #BijnorNews #ShamliNews #SaharanpurNews #MuzaffarnagarNews #VaranasiLiveNews