West Bengal: अमित मालवीय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में FIR दर्ज, BJP नेता पर लगा भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप
भाजपा नेता और पार्टी के आईटी सेल के राष्ट्रीय प्रभारी अमित मालवीय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में एक एफआईआर दर्ज की गई है। बरुईपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट ने सांप्रदायिक सद्भाव और भारत की संप्रभुता को खतरे में डाला है। नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन को शुक्रवार को मिली शिकायत के अनुसार, तृणमूल कांग्रेस के नेता और राज्य महासचिव और प्रवक्ता तन्मय घोष ने मालवीय पर 19 दिसंबर को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर 'भड़काऊ बयान' पोस्ट करने का आरोप लगाया है। शिकायत में एक खास पोस्ट का जिक्र करते हुए दावा किया गया है कि यह 'सांप्रदायिक सद्भाव के खिलाफ औपचारिक उकसावे' के बराबर है और देश की संप्रभुता के लिए 'गंभीर खतरा' पैदा करता है।शिकायतकर्ता ने आगे आरोप लगाया कि यह पोस्ट पश्चिम बंगाल, टीएमसी और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का प्रत्यक्ष अपमान है। पत्र में पुलिस से आग्रह किया गया कि वह भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं और अन्य लागू कानूनों के तहत भाजपा नेता के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू करे। Last night, Islamist mobs vandalised Chhayanaut Bhavan, a historic institution and a cornerstone of Bengali arts and culture in Dhaka.The pattern unfolding in Bangladesh is unmistakable:attacks on media houses, journalists, and cultural centres, carried out under Islamist… pic.twitter.com/ELlbuwvkJymdash; Amit Malviya (@amitmalviya) December 19, 2025 पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि शिकायत नरेंद्रपुर पुलिस स्टेशन में प्राप्त हो गई है और उसे स्वीकार कर लिया गया है। हालांकि, अधिकारियों ने बताया कि अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है और मामला प्रारंभिक जांच के अधीन है।अधिकारियों ने बताया कि शिकायत और संबंधित सोशल मीडिया पोस्ट की समीक्षा के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिस पोस्ट के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी, उसमें अमित मालवीय ने बांग्लादेश के ढाका में जारी तोड़फोड़ को 'चेतावनी' बताया था। उन्होंने कहा कि 'जब उग्रवाद को बढ़ावा दिया जाता है और अराजकता को सामान्य मान लिया जाता है, तो समाज इसी तरह बिखरने लगता है।' घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'यही कारण है कि ममता बनर्जी के नेतृत्व में पश्चिम बंगाल की स्थिति बेहद चिंताजनक है।'पोस्ट के आखिर में उन्होंने कहा, 'संस्कृति, अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता और लोकतंत्र वहां टिक नहीं सकते जहां भीड़ का राज चलता है और सरकार आंखें मूंद लेती है।' अन्य वीडियो
#IndiaNews #National #AmitMalviya #Bjp #Tmc #WestBengalElection2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 20, 2025, 07:29 IST
West Bengal: अमित मालवीय के खिलाफ पश्चिम बंगाल में FIR दर्ज, BJP नेता पर लगा भड़काऊ पोस्ट करने का आरोप #IndiaNews #National #AmitMalviya #Bjp #Tmc #WestBengalElection2026 #VaranasiLiveNews
