ये है पंजाब की वेल्डर गर्ल: कनाडा-इंग्लैंड से आ रहे ऑफर, हरपाल कौर के लाखों फॉलोअर्स, कैसे मिला ये नाम?

समाज के लोग जिस काम को पुरुषों का बतलाते थे, अब हर उस काम को महिलाएं बेझिझक कर रही हैं। वही समाज शाबाशी देते हुए तालियां बजा रहा है। आज हम जिस बेटी की बात कर रहे हैं, वह इतनी जुझारू और संघर्षरत है कि उनकी हर कोई तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाता। हम बात कर रहे हैं पंजाब के फगवाड़ा के गांव गुरा की रहने वाली हरपाल कौर जो अब वेल्डर गर्ल नाम से दुनियाभर में मशहूर हो चुकी हैं। हरपाल कौर सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर्स हैं। इतना ही नहीं हरपाल कौर का अपना यूट्यूब चैनल भी है। हरपाल कौर को देश ही नहीं बल्कि कनाडा और इंग्लैंड तक मशहूर हो चुकी हैं और वहां से उन्हें ऑफर आते हैं। चलिए आपको बताते हैं हरपाल कौर को वेल्डर गर्ल की यह उपाधि कैसे मिली और इसके पीछे की कहानी क्या है। हरपाल कौर के पिता भगवान सिंह धंजल वेल्डिंग वर्कशॉप चलाते हैं जहां वे वेल्डिंग करके कृषि उपकरण बनाते हैं और मरम्मत के साथ उनसे जुड़े अन्य काम करते हैं।

#CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #WeldingGirlHarpalKaur #InspirationalStory #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 10, 2025, 14:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




ये है पंजाब की वेल्डर गर्ल: कनाडा-इंग्लैंड से आ रहे ऑफर, हरपाल कौर के लाखों फॉलोअर्स, कैसे मिला ये नाम? #CityStates #Chandigarh-punjab #Punjab #WeldingGirlHarpalKaur #InspirationalStory #VaranasiLiveNews