Una News: प्राचार्य पद के लिए पदोन्नति प्रक्रिया में बदलाव का स्वागत

संवाद न्यूज एजेंसी चिंतपूर्णी (ऊना)। हिमाचल प्रदेश में स्कूल प्राचार्य पद के लिए होने वाली पदोन्नति प्रक्रिया में बदलाव होने जा रहा है। स्कूल प्राचार्य की डीपीसी अब राज्य लोक सेवा आयोग के बजाय शिक्षा विभाग की विभागीय पदोन्नति समिति करेगी। इस बारे में कैबिनेट ने कार्मिक विभाग को अपनी राय देने के निर्देश दिए थे कि प्रिंसिपल प्रमोशन किस तरह से उचित रहेगी। उधर हिमाचल प्रदेश स्कूल लेक्चरर संघ के प्रदेश मुख्य सरक्षक लोकेंद्र नेगी, प्रधान अजय नेगी व अन्य पदाधिकारियों ने जारी बयान में बताया कि प्रवक्ता संघ ने शिक्षा विभाग के साथ बैठक में सुझाव पहले भी दिया था कि स्कूल प्रिंसिपल की डीपीसी शिक्षा विभाग की समिति की ओर से ही करवाई जाए। जिससे स्कूल प्राचार्य की पदोन्नति सूची जारी करने में विलंब न हो। संघ के मुख्य मीडिया सचिव राजन शर्मा ने बताया कि प्रदेश प्रधान अजय नेगी के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री से भेंट करके संघ ने शिक्षा मंत्री से भी इस बारे में आग्रह किया था। बताया कि विभागीय समिति की ओर से ही स्कूल प्रिंसिपल की डीपीसी करवाना कर्मचारी हित का सराहनीय निर्णय होगा। बताया कि इस बारे में लेक्चरर संघ शीघ्र प्रदेश के मुख्यमंत्री से शिक्षा मंत्री से शिक्षा सचिव से दोबारा जल्द ही भेंट करेगा।

#WelcomeToTheChangeInThePromotionProcessForThePostOfPrincipal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 20:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: प्राचार्य पद के लिए पदोन्नति प्रक्रिया में बदलाव का स्वागत #WelcomeToTheChangeInThePromotionProcessForThePostOfPrincipal #VaranasiLiveNews