Vivah Muhurat 2026: जनवरी से दिसंबर तक 2026 के विवाह शुभ मुहूर्त, इन चार महीनों में नहीं गूंजेगी एक भी शहनाई

Vivah Muhurat 2026 Dates: जल्द ही नया वर्ष 2026 आरंभ होने जा रहा है। नए साल की शुरुआत के साथ ही लोग आने वाले महीनों में विवाह और अन्य शुभ संस्कारों की योजनाएं बनाते हैं। हिंदू धर्म में कुल 16 संस्कारों में विवाह को अत्यंत महत्वपूर्ण माना गया है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार किसी भी मांगलिक कार्य को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखना आवश्यक होता है। शुभ समय में किए गए कार्यों को सफलता और सकारात्मक फल देने वाला माना जाता है, जबकि बिना मुहूर्त के किए गए कार्यों में बाधाएं और अड़चनें आ सकती हैं। शास्त्रों में विवाह को एक पवित्र बंधन बताया गया है, इसलिए इस संस्कार को सदैव शुभ तिथि और उचित समय में संपन्न करना ही शुभ माना जाता है। विवाह के दौरान कुंडली मिलान और शुभ विवाह तिथियों का विशेष महत्व होता है। हिंदू पंचांग के अनुसार पूरे वर्ष में कुछ महीने विवाह के लिए अत्यंत अनुकूल होते हैं, जबकि कुछ समय ऐसे भी होते हैं जिन्हें वर्जित माना जाता है। जब वर-वधू का रिश्ता तय हो जाता है, तब दोनों परिवार विवाह के लिए सही मुहूर्त और समय की खोज शुरू करते हैं। हिंदू कैलेंडर के अनुसार वर्ष 2026 में विवाह के लिए अनेक शुभ मुहूर्त उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं जनवरी से दिसंबर 2026 तक विवाह के लिए कौन-कौन से दिन शुभ मुहूर्त रहने वाले हैं। Chandra Grahan 2026:साल 2026 में कब-कब लगेगा चंद्र ग्रहण जानें क्या होली पर भी रहेगा ग्रहण का साया

#Festivals #National #VivahMuhurat2026 #AuspiciousWeddingDates2026 #WeddingDates2025 #WeddingShubhMuhurat2026 #ShubhVivahMuhurat2026 #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 15, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Vivah Muhurat 2026: जनवरी से दिसंबर तक 2026 के विवाह शुभ मुहूर्त, इन चार महीनों में नहीं गूंजेगी एक भी शहनाई #Festivals #National #VivahMuhurat2026 #AuspiciousWeddingDates2026 #WeddingDates2025 #WeddingShubhMuhurat2026 #ShubhVivahMuhurat2026 #VaranasiLiveNews