Weather Update: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज

पश्चिमी उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और दिल्ली में अगले 24 घंटे के दौरान भी कड़ाके की ठंड पड़ेगी। भारतीय मौसमविज्ञान विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि इस दौरान इन इलाकों में कहीं घना तो कहीं बहुत घना कोहरा भी छाया रहेगा। उसके बाद शीतलहर से कुछ राहत मिल सकती है और कोहर में भी कुछ कमी आने की उम्मीद है। राष्ट्रीय राजधानी समेत उत्तर भारत के अधिकांश शहर मंगलवार को भी पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाओं से कांपते रहे। दिल्ली समेत पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान और पश्चिमी उत्तर प्रदेश अगले 24 घंटे तक शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में रहेंगे। इसके बाद एक-दो दिन थोड़ी राहत की उम्मीद है। हालांकि, नए साल का आगाज भीषण सर्दी से होने के आसार हैं। मौसम विभाग (आईएमडी) ने मंगलवार को कहा कि अगले दो दिन उत्तर भारत के अधिकतर इलाकों में शीतलहर के साथ घना कोहरा छाया रहेगा। उसके बाद थोड़ी राहत मिल सकती है। इससे न्यूनतम तापमान में दो से चार डिग्री की बढ़ोतरी होने की संभावना है। हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लेह और हिमाचल में बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तर पंजाब में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। तापमान में दो से तीन डिग्री तक की गिरावट दर्ज की जाएगी। इसके चलते लोगों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को एक बार फिर भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। घने कोहरे के कारण ट्रेनों पर असर घने कोहरे के कारण मंगलवार को राजधानी दिल्ली में कई जगहों पर दृश्यता 50 मीटर तक रह गई। इससे दिल्ली आने-जाने वाली 15 ट्रेनें देर से चलीं, जबकि दो के टाइम में बदलाव करना पड़ा। लेकिन न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि, हवा के मंद पड़ने और चटख धूप के चलते राजधानीवासियों और आसपास के इलाकों में रहने वालों को भीषण सर्दी से कुछ राहत मिली है। न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 5.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, अधिकतम तापमान भी 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहा। सोमवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दिल्ली में सोमवार इस सीजन का सबसे ठंडा दिन रहा। भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज इस बीच, आईएमडी के विज्ञानी आरके जेनामणि ने कहा, हरियाणा के दक्षिणी इलाकों और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ भाग में कड़ाके की ठंड महसूस की गई। उत्तरी पंजाब, उत्तरी हरियाणा, उत्तरी राजस्थान में दिन के तापमान में कुछ सुधार हुआ। पश्चिमी विक्षोभ के चलते 29 दिसंबर को जम्मू-कश्मीर, लेह और हिमाचल में ताजा बर्फबारी होने की संभावना है। उत्तर पंजाब में कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है। इसके चलते लोगों को 31 दिसंबर और 1 जनवरी को एक बार फिर भीषण शीतलहर का सामना करना पड़ेगा। राजस्थान के कई इलाकों में भीषण ठंड चुरू, सीकर, पिलानी, नागौर समेत राजस्थान के कई इलाकों में मंगलवार को भी भीषण सर्दी रही। हालांकि, चुरू में तापमान कुछ बढ़के 0.5 डिग्री सेल्सियस पर पहुंचा, सोमवार को तापमान शून्य डिग्री था। सीकर में 1.5. पिलानी में 1.9 और नागौर में न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। बर्फबारी से शिंकुला दर्रा सैलानियों के लिए बंद हिमाचल प्रदेश में लाहौल-स्पीति घाटी में ताजा बर्फबारी से शिंकुला दर्रे को जोड़ने वाला मार्ग अवरुद्ध हो गया है। अब सैलानी दारचा से आगे नहीं जा सकेंगे। पर्यटक स्थल कोकसर, सिस्सू और वाम तट पर यांगला गांव के समीप पर्यटकों का हुजूम उमड़ रहा है। माइनस तापमान के बीच पर्यटक यहां बर्फ में मस्ती कर रहे हैं। 4 डिग्री आयानगर सबसे ठंडा दिल्ली के आयानगर में न्यूनतम तापमान 4 डिग्री दर्ज हुआ। रिज में 4.4 व मुंगेशपुर में न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री सेल्सियस रहा। दृश्यता 50 मीटर घने कोहरे के कारण दिल्ली में कई जगहों पर दृश्यता 50 मीटर तक रह गई। इससे दिल्ली आने-जाने वाली 15 ट्रेनें देर से चलीं, जबकि दो के समय में बदलाव करना पड़ा। सामान्य से तीन डिग्री कम रहा अधिकतम तापमान दिल्ली व उसके आसपास के इलाकों में मंगलवार को न्यूनतम तापमान में मामूली वृद्धि हुई। दिन में ठंडी हवा के मंद पड़ने और चटख धूप के चलते भीषण सर्दी से थोड़ी राहत मिली है। दिल्ली-एनसीआर में मंगलवार सुबह अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 17.2 रहा। न्यूनतम तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया। सोमवार को इस सीजन का सबसे ठंडा दिन (5.3 डिग्री) रहा था। लद्दाख से राजस्थान तक ठंड ने कंपाया लेह    -11.0 कारगिल      -10.0 पहलगाम      -6.7 श्रीनगर      -4.8 चूरू   0.5 नारनौल       1 पिलानी       1.9 बठिंडा       1.4 कश्मीर : पहलगाम में 3.7 सेमी बर्फबारी पहलगाम में 3.7 सेंटीमीटर बर्फबारी दर्ज की गई। इसके अलावा सोनमर्ग, जोजिला, अफरवट टॉप, साधना टॉप, राजधान पास, गुमड़ी के अलावा अन्य ऊपरी इलाकों में हल्की बर्फबारी दर्ज की गई। एनसीआर में थोड़ी राहत दिल्ली के मुकाबले एनसीआर के इलाकों में थोड़ी राहत रही। गुरुग्राम में औसत न्यूनतम तापमान 6.1, फरीदाबाद में 8.2, नोएडा में 7.3 डिग्री सेल्सियस रहा।

#IndiaNews #National #WeatherUpdate #ColdWave #DelhiWeather #ColdInNorthIndia #NewYear2023 #SevereCold #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 28, 2022, 01:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: शीतलहर और घने कोहरे की चपेट में पूरा उत्तर भारत, भीषण सर्दी में होगा नए साल का आगाज #IndiaNews #National #WeatherUpdate #ColdWave #DelhiWeather #ColdInNorthIndia #NewYear2023 #SevereCold #VaranasiLiveNews