Weather Update: दिल्ली में ठंड से राहत के अभी आसार नहीं, बर्फीली हवाओं ने किया परेशान; आज मौसम साफ रहेगा
राजधानी में ठंड का प्रकोप जारी है। मौसम विभाग के अनुसार अभी ठंड से राहत मिलने के आसार नहीं हैं। रविवार सुबह से ही दिल्ली के आसमान में हल्की धुंध की चादर छाई हुई दिखी। कुछ जगहों पर कोहरा भी देखने को मिला। ऐसे में कोहरे और धुंध की वजह से दृश्यता कम दर्ज की गई है। पूरे दिन सूर्यदेव ने दर्शन नहीं दिए। दिन के समय भी पहाड़ों से आई बर्फीली हवाओं ने खासा परेशान किया। इस दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से 2.0 डिग्री कम के साथ 17.3 रहा। इसके अलावा, न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री दर्ज हुआ। यह सामान्य से 0.5 डिग्री रहा। दिल्ली में अधिकतम आर्द्रता 100 प्रतिशत और न्यूनतम आर्द्रता 64 प्रतिशत रही। वहीं, रिज में पारा 8.9 दर्ज किया गया। इसके अलावा, आया नगर में 6.6, लोधी रोड में 7.6 व पालम में 6.8 न्यूनतम पारा दर्ज किया गया। वहीं, सोमवार को मौसम ज्यादातर साफ रहेगा। अधिकतम तापमान 17 से 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। कई इलाकों में हल्की धुंध और कुछ स्थानों पर मध्यमधुंध देखी जा सकती है, जिससे सुबह के समय दृश्यता प्रभावित हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, 6 जनवरी से 10 जनवरी तक मौसम ज्यादातर साफ बना रहेगा। इस दौरान दिन और रात के तापमान में हल्का उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। अधिकतम तापमान 18 से 21 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है, जबकि न्यूनतम तापमान 6 से 10 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है। हवाएं पश्चिम और उत्तर-पश्चिम दिशा से हल्की से मध्यम गति से चलेंगी। हालांकि, सुबह के समय हल्की से मध्यम कोहरे की संभावना बनी रहेगी, जिससे वाहन चालकों को सावधानी बरतने की सलाह दी गई है। 9 और 10 जनवरी को आसमान में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। कोहरे से लगातार प्रभावित हो रहा रेल यातायात घने कोहरे ने रेल यातायात को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। दिल्ली के कई प्रमुख स्टेशनों पर मेल और एक्सप्रेस ट्रेनें निर्धारित समय से 1 से 5 घंटे तक लेट चल रही हैं। रेलवे के अनुसार गाजियाबाद सहित अन्य स्टेशनों पर ओवरटेक होने वाली ट्रेन भी देरी से पहुंच रही हैं। कोहरे के कारण कम दृश्यता होने से लोको पायलटों को ट्रेन की रफ्तार कम रखनी पड़ रही है। इनमें मुख्य रूप से राजधानी एक्सप्रेस व सुपरफास्ट अन्य ट्रेन शामिल हैं।
#CityStates #DelhiNcr #Delhi #WeatherUpdate #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 05, 2026, 04:01 IST
Weather Update: दिल्ली में ठंड से राहत के अभी आसार नहीं, बर्फीली हवाओं ने किया परेशान; आज मौसम साफ रहेगा #CityStates #DelhiNcr #Delhi #WeatherUpdate #VaranasiLiveNews
