Weather Update: प्रदेश में सबसे ठंडी रही कानपुर की रात, पारा @ 4.4 डिग्री, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी

प्रदेश में मंगलवार को कानपुर की रात सबसे ठंडी रही। रात का तापमान 2.2 डिग्री लुढ़ककर 4.4 डिग्री सेल्सियस रिकाॅर्ड किया गया। इसी तरह दिन का पारा एक डिग्री गिरकर 15.9 डिग्री पर आ गया। माैसम विभाग के अनुसार कंपकंपाती ठंड और कोहरे से नए साल की शुरुआत में भी राहत नहीं मिलेगी। पहली तारीख और दो जनवरी को दोपहर में हल्की धूप निकल सकती है। सुबह से ही धुंध और उत्तर पश्चिमी हवाओं की वजह से ठंडक बढ़ी रहेगी। चार बजे के बाद से फिर शीतलहर शुरू हो जाएगी। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्राैद्योगिकी विश्वविद्यालय के माैसम विभाग के अनुसार, तीन जनवरी के बाद लगातार 14 जनवरी तक शीत दिवस जैसी स्थिति रहने की संभावना है। रात में शीतलहर की स्थिति पूरे कानपुर मंडल में रह सकती है।

#CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Weather #WeatherNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 22:11 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Update: प्रदेश में सबसे ठंडी रही कानपुर की रात, पारा @ 4.4 डिग्री, मौसम विभाग ने दी ये जानकारी #CityStates #Kanpur #UttarPradesh #KanpurNews #UpNews #Weather #WeatherNews #VaranasiLiveNews