NCR Weather: घने कोहरे में राजधानी और एनसीआर, रेल-यात्राओं में विलंब; दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी

दिल्ली-एनसीआर में आज भी घना कोहरा है। राष्ट्रीय राजमार्गों पर कोहरे के कारण ब्रेक लग गया है। धुंध और कोहरे के कारण हवाई सेवाएं अवरुद्ध हैं और रेलगाड़ियों का आवागम भी विलंबित है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में एक्यूआई 450 के पार है। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी की है। #WATCH | Delhi | Visuals around Anand Vihar area as a thick layer of toxic smog engulfs the national capital. AQI (Air Quality Index) around the area is 442, categorised as 'severe', as claimed by CPCB (Central Pollution Control Board). CAQM (Commission for Air… pic.twitter.com/C6q7sx4JQMmdash; ANI (@ANI) December 19, 2025 इससे पहले कल यानी बृहस्पतिवार मौसम का सबसे ठंडा दिन रहा। अधिकतम तापमान सामान्य से 2.1 डिग्री कम 20.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। न्यूनतम और अधिकतम पारे में अंतर कम होने से लोगों को ठिठुरन महसूस हुई। घने कोहरे का भी प्रकोप शुरू हो गया है। इसके चलते सुबह 11 बजे तक धूप के दर्शन नहीं हुए। ज्यादातर इलाकों में दृश्यता 100-150 मीटर तक ही दर्ज की गई। मौसम विभाग ने दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा, गुरुग्राम के लिए शुक्रवार को भी कोहरे का यलो अलर्ट जारी किया है। कोहरे और प्रदूषक तत्वों के मिश्रण से वायु प्रदूषण भी अत्यंत खराब की श्रेणी में रहा। राजधानी में बीते 24 घंटे का वायु गुणवत्ता सूचकांक 373 पहुंच गया, जबकि बुधवार को यह 334 था। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, सर्वाधिक एक्यूआई आनंद विहार केंद्र में 441 रहा। वाहनों से निकलने वाला धुआं 18.3 फीसदी हिस्सेदारी के साथ सबसे गंभीर प्रदूषक बना हुआ है। सर्द हवा ने बढ़ाई ठिठुरन दिल्ली व आसपास के शहरों में सर्द हवा चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। रात में तापमान 9 डिग्री सेल्सियस रहा। यह सामान्य से 0.9 डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, दिन के तापमान में गिरावट से ही ठिठुरन बढ़ी है। रिज में सबसे कम अधिकतम तापमान 17.8 डिग्री, जबकि पालम में 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज रहा। इस मौसम का दूसरा सबसे कम अधिकतम तापमान 4 दिसंबर को 23.7 डिग्री दर्ज किया गया था। प्रदूषण पर सख्ती : बिना पीयूसी वाले वाहनों के रिकॉर्ड 3,746 चालान कटे राजधानी में वायु प्रदूषण पर लगातार सख्ती बरती जा रही है। प्रदूषण में वाहनों से निकलने वाले धुएं की अधिक हिस्सेदारी को देखते हुए बिना प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसी) के चल रहे वाहनों के खिलाफ बृहस्पतिवार को रिकॉर्ड 3,746 चालान काटे गए। सख्ती के चलते सड़कों पर वाहन कम नजर आए। सीएम रेखा गुप्ता ने मंत्रिमंडल के साथ हालात की समीक्षा की। सरकार ने स्पष्ट किया कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के आदेशों के तहत ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) का चौथा चरण सख्ती से लागू किया जा रहा है। प्रदूषणकारी वाहनों पर सख्ती के बीच बृहस्पतिवार शाम तक 61 हजार से ज्यादा प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र जारी किए गए।

#CityStates #DelhiNcr #Delhi #Weather #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 03:34 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




NCR Weather: घने कोहरे में राजधानी और एनसीआर, रेल-यात्राओं में विलंब; दिल्ली एयरपोर्ट ने जारी की एडवाइजरी #CityStates #DelhiNcr #Delhi #Weather #VaranasiLiveNews