Weather: मुंबई में नए साल पर जमकर बरसे बादल, पहाड़ों पर बर्फबारी और दिल्ली में भीषण ठंड से नए साल का आगाज
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में नए साल का आगाज बारिश के साथ हुआ है। मुंबई में तड़के जमकर बादल बरसे। वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है। दिल्ली में नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पिछले छह वर्षों में दिसंबर का सबसे ठंडा दिन रहा। राजस्थान में शीत लहर चल रही है। उत्तर प्रदेश में ठंड के चलते स्कूल बंद हैं। राजधानी दिल्ली में आज बारिश के आसार मौसम विभाग के अनुसार, नए साल के पहले पश्चिमी राजस्थान, सौराष्ट्र और कच्छ में बारिश हो सकती है। वहीं पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पूर्वी राजस्थान और जम्मू कश्मीर के कई इलाकों में भी आज बारिश के आसार हैं। उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों जैसे प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर, बरेली में भारी धुंध छाएगी और इस दौरान दृश्यता शून्य रहेगी। बिहार, पंजाब, असम और मध्य प्रदेश के कई इलाकों में आज धुंध छाई रहेगी। ये भी पढ़ें-New Year 2026 Live:भारत समेत दुनियाभर में नए साल का जश्न मंदिरों में उमड़े श्रद्धालु; पर्यटकों में भी जोश
#IndiaNews #National #Weather #WeatherToday #MumbaiRain #DelhiRain #DelhiWeather #NewYear2026 #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 09:38 IST
Weather: मुंबई में नए साल पर जमकर बरसे बादल, पहाड़ों पर बर्फबारी और दिल्ली में भीषण ठंड से नए साल का आगाज #IndiaNews #National #Weather #WeatherToday #MumbaiRain #DelhiRain #DelhiWeather #NewYear2026 #VaranasiLiveNews
