Weather Forecast 29 December 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today

उत्तर भारत में दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कड़ाके की ठंड, कोहरा और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का दौर चरम पर है। 22 दिसंबर 2025 के ताजा अपडेट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के सक्रिय होने से उत्तर भारत के मौसम में महत्वपूर्ण बदलाव आए हैं। पहाड़ी क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और बारिश का सिलसिला जारी है। जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के ऊंचे इलाकों में भारी हिमपात की चेतावनी दी गई है, जिससे 'चिल्लई कलां' (40 दिनों की भीषण ठंड) का असर दिखने लगा है। हिमाचल प्रदेश के लाहौल-स्पीति, चंबा और किन्नौर में बर्फबारी के साथ बर्फीले तूफान की संभावना जताई गई है, जिससे दृश्यता 400 मीटर से कम रह सकती है। उत्तराखंड के ऊंचे शिखरों पर भी हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में पाला (frost) गिरने की स्थिति बनी हुई है। मैदानी राज्यों में 'कोल्ड डे' (Cold Day) जैसे हालात बने हुए हैं। पंजाब और हरियाणा के कई हिस्सों में घना कोहरा छाया है, जिससे यातायात प्रभावित हो रहा है। पंजाब के गुरदासपुर में न्यूनतम तापमान 6.8°C और हरियाणा के नारनौल में 5.2°C तक गिर गया है। राजस्थान में हालांकि तापमान में मामूली बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन सीकर और चूरू जैसे जिलों में रात का पारा अभी भी 9°C के आसपास बना हुआ है और सुबह के समय धुंध छाई रहती है। दिल्ली-NCR में आज सुबह मध्यम से घना कोहरा देखा गया, जहाँ दृश्यता 200 से 300 मीटर तक गिर गई। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 9°C के करीब है। उत्तर प्रदेश में मौसम सबसे ज्यादा सख्त है; यहाँ के 40 से अधिक जिलों में अत्यंत घने कोहरे का रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर तक भीषण ठंड और कोहरे का प्रकोप रहने का अनुमान है, जबकि पश्चिमी यूपी में 24 दिसंबर के बाद तापमान में 3-5°C की और गिरावट आ सकती है।

#IndiaNews #National #AfternoonWeatherForecastUk #AmarUjala #BdWeatherUpdateToday #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #DailyWeatherUpdate #ForecastToday #MetOfficeWeather #MetOfficeWeatherForecast #PagasaWeatherUpdateToday #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 03:12 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Forecast 29 December 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today #IndiaNews #National #AfternoonWeatherForecastUk #AmarUjala #BdWeatherUpdateToday #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #DailyWeatherUpdate #ForecastToday #MetOfficeWeather #MetOfficeWeatherForecast #PagasaWeatherUpdateToday #VaranasiLiveNews