Weather Forecast 19 October 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today

उत्तर भारत के कई हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) के कारण असामान्य रूप से बारिश और बर्फबारी हुई, जिससे तापमान में गिरावट आई है और ठंड का अहसास हो रहा है। हालाँकि, अब अधिकांश क्षेत्रों में बारिश की गतिविधियाँ कम हो गई हैं। प्रदेश में बारिश और तेज हवाओं का दौर थम चुका है। आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश के किसी भी हिस्से में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। बारिश रुकने के कारण तापमान में बढ़ोतरी होगी, जिससे एक बार फिर गर्मी और उमस का सामना करना पड़ सकता है। दक्षिण-पश्चिम मॉनसून की वापसी के लिए परिस्थितियाँ अनुकूल हो रही हैं। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) और दिल्ली (Delhi) बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। फिलहाल दिल्ली में बारिश की कोई संभावना नहीं है। अगले दो दिनों तक आसमान साफ रहेगा और दिन में धूप निकलेगी। पहाड़ी राज्य (हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड) पश्चिमी UP (नोएडा, आगरा, मेरठ) शुष्क और गर्म रहेगा। तापमान सामान्य से थोड़ा अधिक रहने की संभावना है, जिससे दिन में गर्मी और उमस महसूस होगी। पूर्वी UP और बुंदेलखंड (लखनऊ, प्रयागराज) यहाँ एक निम्न दबाव का क्षेत्र बनने के कारण अगले कुछ दिनों में कहीं-कहीं हल्की बारिश या छिटपुट बौछारें पड़ सकती हैं। हालांकि, किसी भी क्षेत्र में भारी बारिश का कोई अलर्ट नहीं है। इन राज्यों में भी मॉनसून की विदाई हो चुकी है, जिसके चलते मौसम साफ और शुष्क रहने का अनुमान है। दिन का तापमान 32°C से 34°C के बीच रहने की संभावना है। अगले कुछ दिनों तक बारिश की कोई विशेष गतिविधि नहीं दिख रही है।पहाड़ी राज्य (उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश) राज्य के ऊंचाई वाले क्षेत्रों और कुमाऊं व गढ़वाल मंडल के कुछ हिस्सों में बहुत हल्की से मध्यम बारिश/गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। हालांकि, मुख्य पर्यटन स्थलों पर मौसम आमतौर पर साफ या आंशिक रूप से बादल छाए रहने वाला हो सकता है। हाल ही में इन राज्यों में बेमौसम बारिश और बर्फबारी देखने को मिली है, जिससे ठंड जल्दी आ गई है। ऊंचाई वाले इलाकों में लगातार बर्फबारी हुई है, जबकि मध्य और निचले पहाड़ी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हुई है, जिससे दिन के तापमान में उल्लेखनीय गिरावट आई है।

#IndiaNews #National #Weather #WeatherUpdateToday #WeatherChannel #UkWeather #WeatherUk #MetOfficeWeather #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #MetOfficeWeatherForecast #WeatherForecastWales #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 19, 2025, 03:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather Forecast 19 October 2025: देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today #IndiaNews #National #Weather #WeatherUpdateToday #WeatherChannel #UkWeather #WeatherUk #MetOfficeWeather #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #MetOfficeWeatherForecast #WeatherForecastWales #VaranasiLiveNews