Weather Forecast 12 January 2026 : देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today
उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में कड़ाके की ठंड, शीतलहर (Cold Wave) और घने कोहरे का गहरा प्रभाव देखा जा रहा है। मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, इस पूरे क्षेत्र में सर्दियों का सितम चरम पर है, जिससे सामान्य जनजीवन और यातायात काफी प्रभावित हुआ है। दिल्ली और NCR में आज सुबह मध्यम से घना कोहरा छाया रहा, जिससे दृश्यता (Visibility) काफी कम रही। दिल्ली का न्यूनतम तापमान 6°C से 8°C और अधिकतम तापमान 18°C से 20°C के बीच रहने का अनुमान है। पंजाब और हरियाणा में स्थिति अधिक गंभीर है, यहाँ 'कोल्ड डे' से लेकर 'सीवियर कोल्ड डे' की स्थिति बनी हुई है और अगले 2-3 दिनों तक शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान के उत्तरी भागों, विशेषकर चूरू और बीकानेर में पारा काफी नीचे गिर गया है और पश्चिमी राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर के साथ-साथ घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। उत्तर प्रदेश में पश्चिमी से लेकर पूर्वी हिस्सों तक कोहरे की घनी चादर छाई हुई है। लखनऊ और कानपुर जैसे शहरों में न्यूनतम तापमान 9°C के आसपास दर्ज किया गया है। मौसम विभाग ने यहाँ अगले 48 घंटों के लिए "बहुत घने कोहरे" का अलर्ट जारी किया है। बिहार में भी कड़ाके की ठंड जारी है और पटना सहित कई जिलों में 'कोल्ड डे' जैसी स्थिति बनी हुई है, जहाँ दिन का तापमान सामान्य से काफी कम है। पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी के बाद ठिठुरन बढ़ गई है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में तापमान -4°C तक गिर गया है, जबकि गुलमर्ग और पहलगाम में पारा -8°C से -6°C के बीच है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में बारिश की संभावना है। उत्तराखंड के कुछ मैदानी इलाकों में पाला (Ground Frost) गिरने की भी चेतावनी दी गई है, जो फसलों के लिए नुकसानदेह हो सकता है। घने कोहरे के कारण उत्तर भारत की कई ट्रेनें देरी से चल रही हैं और उड़ानें प्रभावित हो सकती हैं। यदि आप सड़क मार्ग से यात्रा कर रहे हैं, तो सावधानी बरतें और फॉग लाइट्स का उपयोग करें।
#IndiaNews #National #AfternoonWeatherForecastUk #AmarUjala #BdWeatherUpdateToday #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #DailyWeatherUpdate #ForecastToday #MetOfficeWeather #MetOfficeWeatherForecast #PagasaWeatherUpdateToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 03:15 IST
Weather Forecast 12 January 2026 : देखिए क्या है आपके यहां मौसम का हाल | Weather Report Today #IndiaNews #National #AfternoonWeatherForecastUk #AmarUjala #BdWeatherUpdateToday #DailyWeatherForecast #DailyWeatherForecastUk #DailyWeatherUpdate #ForecastToday #MetOfficeWeather #MetOfficeWeatherForecast #PagasaWeatherUpdateToday #VaranasiLiveNews
