Weather: भयंकर कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, सरकार और एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी

शुक्रवार सुबह उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा छाया हुआ है, जिससे दृश्यता बेहद कम है। इसके चलते उड़ाने सेवाएं प्रभावित हुई हैं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि कोहरे और धुंध के चलते देशभर में उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। मंत्रालय ने बयान जारी कर कहा, 'यात्रियों से अपील है कि वे अपनी एयरलाइंस के संपर्क में रहें और उड़ान से संबंधित अपडेट लेते रहें। साथ ही उड़ान सेवा में अतिरिक्त समय लग सकता है।' इंडिगो एयरलाइन ने जारी की एडवाइजरी इंडिगो एयरलाइन ने भी एडवाइजरी जारी की है, जिसमें कहा गया है कि कोहरे के चलते उत्तर भारत में उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में इंडिगो ने लिखा, 'दिल्ली और उत्तर भारत में सुबह कोहरे के चलते दृश्यता कम है, जिससे उड़ान सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। हम आपसे सहयोग की उम्मीद करते हैं क्योंकि यह हर मौसम में होने वाली बात है। उड़ानों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सेवाओं का संचालन किया जाएगा। सुबह के समय यात्रा करने वाले लोगों को देरी हो सकती है। हमारी सलाह है कि एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले फ्लाइट्स का स्टेटस चेक करें।' ये भी पढ़ें-Air Pollution:दिल्लीवालों को जहरीली हवा से राहत नहीं, बहुत खराब श्रेणी में बरकरार AQI; कई इलाकों में 400 पार

#IndiaNews #National #Weather #Fog #CivilAviationMinistry #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 19, 2025, 10:29 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather: भयंकर कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, सरकार और एयरलाइंस ने यात्रियों के लिए जारी की एडवाइजरी #IndiaNews #National #Weather #Fog #CivilAviationMinistry #VaranasiLiveNews