Weather: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, हवाई और रेल के सफर पर लगा ब्रेक; कई उड़ानें रद्द, ट्रेनें भी लेट

पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक शनिवार को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाती रहीं। सुबह और रात के समय घने कोहरे के चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह बाधित रहा। केवल दिल्ली में ही 129 उड़ानें रद्द हुईं। वहीं रविवार को भी कईउड़ानें रद्द औरट्रेनों की गति परब्रेक लग गयाहै। उड़ानें प्रभावित, ट्रनों की थमी रफ्तार घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धम गई। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घने कोहरे और धुंध के कारण शनिवार को रद्द हुईं 129 उड़ानों में 63 प्रस्थान और 66 आगमन वाली थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हवाई अड्डा प्राधिकरण और विभिन्न एयरलाइनों ने मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए सलाह जारी की है और उन्हें अपनी उड़ानों की सही स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही घर से निकलने को कहा गया है। वहीं रेल यात्रा भी बाधित रही। इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी इंडिगो ने शनिवार को एक यात्रा एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने यात्रियों को आगाह किया कि रविवार को दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है, जिससे उड़ानों पर असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने कहा कि कम दृश्यता के कारण उड़ानों में देरी या समय-सारिणी में बदलाव हो सकता है। जारी बयान में इंडिगो ने बताया कि उसकी ऑपरेशन टीमें पूरी तरह सतर्क रहेंगी और मौसम की स्थिति पर हर मिनट नजर रखी जाएगी, ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा कम से कम हो। मौसमी कारणों से होने वाली दिक्कतों को स्वीकार करते हुए एयरलाइन ने यात्रियों के धैर्य के लिए आभार जताया। एडवाइजरी में कहा गया है कि सुबह के समय कोहरे के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दृश्यता अचानक कम हो सकती है, जिसका सीधा असर उड़ान संचालन पर पड़ेगा। इंडिगो ने दोहराया कि सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की ताजा स्थिति जांच लें। जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित होंगी, वे एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये टिकट फिर से बुक कर सकते हैं या रिफंड का अनुरोध कर सकते हैं। AQI 400 के पार पहुंचा राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरा और प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह 6 बजे दिल्ली के कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया। सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी के 24 मॉनिटरिंग स्टेशनों में से 19 पर AQI 400 से ऊपर रिकॉर्ड किया गया। आज सुबह चांदनी चौक दिल्ली का सबसे प्रदूषित इलाका रहा, जहां AQI 455 दर्ज हुआ। इसके अलावा वजीरपुर में 449, बवाना में 446, जबकि जहांगीरपुरी और रोहिणी में 444 AQI रिकॉर्ड किया गया। आनंद विहार में भी हालात बेहद खराब रहे और यहां AQI 438 तक पहुंच गया। अशोक विहार और मुंडका जैसे इलाकों में भी प्रदूषण का स्तर 430 के पार बना हुआ है। हालांकि, आईजीआई एयरपोर्ट पर सबसे कम 336 AQI दर्ज किया गया। वहीं, लोधी रोड में 359, अलीपुर में 380 और बुराड़ी में 386 AQI रिकॉर्ड किया गया। आरके पुरम में भी हवा की गुणवत्ता 398 AQI के साथ गंभीर स्तर के करीब बनी रही।

#IndiaNews #National #WinterFogNorthIndia #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 07:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Weather: कोहरे की चपेट में उत्तर भारत, हवाई और रेल के सफर पर लगा ब्रेक; कई उड़ानें रद्द, ट्रेनें भी लेट #IndiaNews #National #WinterFogNorthIndia #VaranasiLiveNews