Weather: भीषण ठंड से कांपा उत्तर भारत; दिल्ली में 129 उड़ानें रद्द; पहाड़ों पर आज से बर्फबारी के आसार
पूरा उत्तर भारत भीषण ठंड की चपेट में है। पहाड़ों से लेकर मैदानों तक शनिवार को सर्द हवाएं कंपकंपी छुड़ाती रहीं। सुबह और रात के समय घने कोहरे के चलते मुश्किलें बढ़ गई हैं। दृश्यता कम होने से सड़क, रेल और हवाई यातायात बुरी तरह बाधित रहा। केवल दिल्ली में ही 129 उड़ानें रद्द हुईं। जम्मू-कश्मीर समेत पहाड़ी राज्यों में बारिश के साथ बर्फबारी के आसार हैं, जिससे मैदानों में ठंड बढ़ना तय है। दिल्ली-एनसीआर में लोगों को घने कोहरे के साथ जहरीली धुंध का सामना करना पड़ रहा है। वायु प्रदूषण बदहाल स्थिति में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम चार बजे दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 398 रहा, जो बहुत खराब श्रेणी में है। एनसीआर में भी स्थिति खराब रही। नोएडा सबसे प्रदूषित रहा और यहां एक्यूआई 401 था, जो गंभीर श्रेणी में है। गुरुग्राम में एक्यूआई 362, गाजियाबाद में 361 और ग्रेटर नोएडा में एक्यूआई 344 दर्ज किया गया। दिल्ली में कुछ इलाकों में चिंताजनक रूप से एक्यूआई गंभीर श्रेणी में बना हुआ है और सराय काले खां में यह 428, अक्षरधाम में 420 और राव तुला राम मार्ग पर 403 दर्ज किया गया। ये भी पढ़ें:चेतावनी:अगली महामारी का कारण बन सकता है एच5एन1 बर्ड फ्लू, भारतीय वैज्ञानिकों ने चेताया उड़ानें प्रभावित, वाहनों की थमी रफ्तार : घने कोहरे के कारण सड़कों पर वाहनों की रफ्तार धम गई। दिन भर धूप नहीं निकलने और दृश्यता कम होने की वजह से वाहन रेंगते नजर आए। दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घने कोहरे और धुंध के कारण रद्द हुईं 129 उड़ानों में 63 प्रस्थान और 66 आगमन वाली थीं। नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हवाई अड्डा प्राधिकरण और विभिन्न एयरलाइनों ने मौसम की वर्तमान स्थिति को देखते हुए यात्रियों के लिए सलाह जारी की है और उन्हें अपनी उड़ानों की सही स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही घर से निकलने को कहा गया है। राजधानी में आज सर्दी का ऑरेंज अलर्ट, कोहरा भी रहेगा राजधानी में कड़ाके की ठंड के साथ कोहरा भी कहर बरपा रहा है। मौसम विभाग ने ठंड का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। बादल छाए रहने और धुंध की वजह से चटख धूप भी नहीं निकल रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, ऐसी स्थितियां, 22 दिसंबर तक बरकरार रह सकती हैं। सोमवार को कोहरा रहने के आसार हैं। इसे लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। गाजियाबाद में दृश्यता शून्य: मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भी बहुत घने कोहरे और ठंड की स्थिति के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। शनिवार को गाजियाबाद, कानपुर, आगरा व प्रयागराज समेत कई शहरों में दृश्यता शून्य रही। बरेली, झांसी समेत कई जगहों पर दृश्यता 50 मीटर से भी कम रह गई। कश्मीर में आज से चिल्लेकलां कश्मीर में 40 दिन कड़ाके की ठंड का चिल्लेकलां रविवार से शुरू हो रहा है। शनिवार को श्रीनगर में पारा शून्य से नीचे रहा। हिमाचल-कश्मीर में पारा गिरा, बर्फबारी के संकेत हिमाचल प्रदेश, कश्मीर घाटी और लद्दाख में पिछले 24 घंटों के दौरान तापमान में गिरावट आई है। अगले 24 घंटे के दौरान बारिश और भारी बर्फबारी के आसार हैं। हिमाचल में मौसम शुष्क रहा और 10 शहरों में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे चला गया है। 21 दिसंबर को राज्य के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है। चंबा और लाहौल-स्पीति के ऊंचाई वाले इलाकों में भी हल्का हिमपात हो सकता है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और आसपास के पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में अगले चार दिनों तक बारिश और बर्फबारी के आसार हैं। रविवार को कश्मीर, लद्दाख के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी हो सकती है। ये भी पढ़ें:Weather:गुजरते साल के साथ बढ़ने लगी सर्दी, स्वास्थ्य पर भी पड़ेगा गहरा असर इंडिगो ने जारी की एडवाइजरी इंडिगो ने शनिवार को एक यात्रा एडवाइजरी जारी की। एयरलाइन ने यात्रियों को आगाह किया कि रविवार को दिल्ली और उत्तर भारत के कई हिस्सों में सुबह के समय घना कोहरा रहने की संभावना है, जिससे उड़ानों पर असर पड़ सकता है। एयरलाइन ने कहा कि कम दृश्यता के कारण उड़ानों में देरी या समय-सारिणी में बदलाव हो सकता है। जारी बयान में इंडिगो ने बताया कि उसकी ऑपरेशन टीमें पूरी तरह सतर्क रहेंगी और मौसम की स्थिति पर हर मिनट नजर रखी जाएगी, ताकि यात्रियों को होने वाली असुविधा कम से कम हो। मौसमी कारणों से होने वाली दिक्कतों को स्वीकार करते हुए एयरलाइन ने यात्रियों के धैर्य के लिए आभार जताया। एडवाइजरी में कहा गया है कि सुबह के समय कोहरे के कारण दिल्ली और उत्तर भारत के कुछ हिस्सों में दृश्यता अचानक कम हो सकती है, जिसका सीधा असर उड़ान संचालन पर पड़ेगा। इंडिगो ने दोहराया कि सुरक्षा उसकी सर्वोच्च प्राथमिकता है। यात्रियों को सलाह दी गई है कि वे एयरपोर्ट जाने से पहले अपनी उड़ान की ताजा स्थिति जांच लें। जिन यात्रियों की उड़ानें प्रभावित होंगी, वे एयरलाइन की आधिकारिक वेबसाइट के जरिये टिकट फिर से बुक कर सकते हैं या रिफंड का अनुरोध कर सकते हैं।
#IndiaNews #National #Imd #Weather #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 21, 2025, 05:58 IST
Weather: भीषण ठंड से कांपा उत्तर भारत; दिल्ली में 129 उड़ानें रद्द; पहाड़ों पर आज से बर्फबारी के आसार #IndiaNews #National #Imd #Weather #VaranasiLiveNews
