'यूपी को बनाएंगे आम आदमी का एआई केंद्र': यूनिकार्न इनमोबी के संस्थापक नवीन बोले-दस साल में मेरा ये है टारगेट
आईआईटी कानपुर के वर्ष 2000 बैच के छात्रों ने अपने संस्थान को 100 करोड़ रुपये दिए हैं। इसमें देश के पहले यूनिकार्न इनमोबी के संस्थापक नवीन तिवारी ने सर्वाधिक 30 करोड़ रुपये का योगदान दिया है। इसे संस्थान के इतिहास में किसी पूर्व छात्र द्वारा दिया गया सबसे बड़ा दान माना जा रहा है। नवीन ने विशेष बातचीत में बताया कि उनका जन्म आईआईटी कानपुर में ही हुआ है। उन्होंने कहा कि बंगलूरू के बाद इनमोबी का सबसे बड़ा संचालन केंद्र लखनऊ में स्थापित किया गया है। यह इस बात का प्रमाण है कि यूपी तकनीकी नवाचारों का भविष्य केंद्र बन चुका है। उन्होंने कहा कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता (एआई) सिर्फ उद्योगों तक सीमित नहीं रहेगी, बल्कि इसके जरिये सीधे आम नागरिक के जीवन में लाभ पहुंचाना है। उत्तर प्रदेश में विभिन्न क्षेत्रों में एआई आधारित समाधान विकसित किए जाएंगे।
#CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2026, 09:52 IST
'यूपी को बनाएंगे आम आदमी का एआई केंद्र': यूनिकार्न इनमोबी के संस्थापक नवीन बोले-दस साल में मेरा ये है टारगेट #CityStates #Lucknow #UpNewsToday #VaranasiLiveNews
