Chamba News: खुले टैंकों से हो रही पंचायत के लोगों को पानी की आपूर्ति
चंबा। जल शक्ति विभाग लोगों को पानी को स्वच्छ रखने का ज्ञान बांट रहा है लेकिन खुद अपने नियमों पर अमल नहीं कर रहा। इसका खुलासा उस समय हुआ, जब शनिवार को ग्राम पंचायत चनेड़ और भनौता को पानी की आपूर्ति करने वाले पेयजल भंडारण टैंकों का निरीक्षण किया। इसमें ये टैंक खुले नजर आए। सुरक्षा के लिए इन टैंकों के चारों तरफ कंटीले तार लगाए गए थे ताकि कोई बंदर अंदर न घुस सके। वहीं धूल व मिट्टी हवा के साथ उड़कर टैंक में जमा हो रही थी। उसे रोकने के लिए वहां पर कोई भी पुख्ता इंतजाम नहीं दिखे। टैंकों के निरीक्षण के दौरान साफ-सफाई करने की तारीख कहीं भी प्रदर्शित नहीं की गई थी। इन टैंकों को देख यही लग रहा था कि यहां साफ सफाई रामभरोसे ही छोड़ी गई है।चनेड़ के पास बने टैंकों से दो पंचायतों की 1500 आबादी को पीने का पानी सप्लाई किया जाता है। लोगों को स्वच्छ पानी मुहैया करवाने के लिए विभाग गंभीरता से वहां कार्य नहीं कर रहा। जब स्थानीय लोगों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में इन टैंकों में बंदर नहाते हुए नजर आते हैं। फिलहाल, जब टीम वहां पहुंची तो कोई बंद नजर नहीं आया। विभागीय कर्मचारी पानी छोड़ने व बंद करने की भूमिका निभा रहे हैं। इसी प्रकार से जब मंगला पंचायत को पानी की आपूर्ति करने वाले टैंक का निरीक्षण किया तो वहां सिर्फ मिट्टी व सूखी घास नजर आई। लाखों रुपये खर्च करके टैंक तो बना दिए हैं, लेकिन अभी तक इन टैंकों में पानी ही नहीं डाला गया है। पंचायत को बख्तपुर खड्ड से सीधे पानी की आपूर्ति दी जा रही है, न तो इस पानी को फिल्टर किया जा रहा है और न ही स्वच्छता के मानकों को पूरा किया जा रहा है। कुदरत के भरोसे लोगों को पीने के लिए स्वच्छ पानी मिल रहा है। बारिश होने पर जब खड्ड का पानी मटमैला हो जाता है तो सप्लाई में भी गंदा पानी आता है। भटालवां मोड़ के पास बने पेयजल भंडारण टैंक के पानी को बंदराें से बचाने के लिए लोहे का जाला तो लगा दिया गया है लेकिन, उस पानी को फिल्टर करने की कोई भी व्यवस्था नहीं की गई है। खड्ड से पानी सीधे टैंक में जा रहा है और वहां से सीधे ओबड़ी मोहल्ला को जा रहा है। लोहे की जाली के रास्ते धूल-मिट्टी टैंक में जा रही है। जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता राजेश मोगरा ने बताया कि पानी के टैंकों की नियमित सफाई की जा रही है। मंगला में टैंकों का निर्माण हो चुका है। जल्द ही वहां से पंचायत के लोगों को पानी की सप्लाई की जाएगी। मंगला पंचायत के लिए बने टैंको में अभी तक नहीं डाला गया पानी। संवाद। मंगला पंचायत के लिए बने टैंको में अभी तक नहीं डाला गया पानी। संवाद। मंगला पंचायत के लिए बने टैंको में अभी तक नहीं डाला गया पानी। संवाद। मंगला पंचायत के लिए बने टैंको में अभी तक नहीं डाला गया पानी। संवाद।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 23:28 IST
Chamba News: खुले टैंकों से हो रही पंचायत के लोगों को पानी की आपूर्ति #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
