Meerut News: रजबहे की पटरी टूटने से खेत में भरा पानी
किसानों की धरी रह गईं गेहूं की बुवाई की तैयारीसंवाद न्यूज एजेंसी दौराला। भराला गांव में दो दिन पहले रजबहे की पटरी टूटने से महिला किसान पूजा के खाली पड़े खेत में पानी भर गया। महिला किसान गेहूं की बुवाई की तैयारी कर रही थी। पानी भरने से फसल की बुवाई नहीं हो सकेगी। पूजा ने बताया कि टोल प्लाजा से भराला गांव की ओर आ रहे रजबहे के पटरी मार्ग पर उसने ठेके पर खेत ले रखा है। गेहूं की फसल की बुवाई के लिए उसने खेत को खाली छोड़ रखा था। सितंबर माह में रजबहे की पटरी टूटने से खेत जलमग्न हो गया था। उस दौरान पूजा ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सूचना दी थी लेकिन अधिकारियों ने लापरवाही करते हुए कट्टाें में मिट्टी भरकर रजबहे की टूटी पटरी के स्थान पर लगा दिए। वर्तमान में वह गेहूं की फसल की बुवाई की तैयारी कर रही थी। परंतु दो दिन पहले रजबहे की पटरी फिर से टूटने के कारण खेत में पानी भर गया। पानी अभी तक खेत में भरा हुआ है। सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर हरिश्चंद्र ने बताया कि रजबहे की पटरी की चौड़ाई 150 फीट है जो किसानों ने काटकर अपने खेत में मिला रखी है। यही कारण है कि आए दिन रजबहे की पटरी टूट जाती है।
#WaterFilledInTheFieldDueToBreakageOfTheDrainTrack #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 09, 2025, 20:02 IST
Meerut News: रजबहे की पटरी टूटने से खेत में भरा पानी #WaterFilledInTheFieldDueToBreakageOfTheDrainTrack #VaranasiLiveNews
