Dehradun News: 2020 से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार

विकासनगर। सेलाकुई थाना पुलिस ने रविवार को लखीमपुर खीरी के तिकुनिया थाना क्षेत्र निवासी वारंटी एराज को उसके घर से पास से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ न्यायालय में चोरी का मुकदमा चल रहा है। थाना प्रभारी पीडी भट्ट ने बताया कि एराज को वर्ष 2020 में तीन माह के लिए पैरोल पर जमानत पर रिहा किया गया था, लेकिन अवधि पूरी होने के बाद वह वापस नहीं लौटा। न्यायालय ने उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था। वारंटी नेपाल भागने की फिराक में था। पुलिस वारंटी को न्यायालय के समक्ष पेश कर रही है। संवाद

#VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 14, 2025, 19:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: 2020 से फरार चल रहा वारंटी गिरफ्तार #VikasnagarNews #VikasnagarLocal #VikasnagarHindiNews #DehradunNews #VaranasiLiveNews