Kushinagar News: जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी होने पर धर्म परिवर्तन की चेतावनी
तमकुहीराज। तुरैहा समाज के लोगों ने देवरिया सांसद को पत्रक देकर अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र जारी करने की मांग की है। लोगों ने अवगत कराया कि शासनादेश ने बाद भी जिला प्रशासन उनके जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं कर रहा है। शासन प्रशासन को चेतावनी दिया है कि अति शीघ्र उनका अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं किया जाता है तो सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन को बाध्य होंगे। तमकुहीराज कस्बे में सांसद कैंप कार्यालय पर बृहस्पतिवार को पहुंचे तुरैहा समाज के लोगों ने ज्ञापन सौपा। जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार शाह तुरैहा ने पत्रक के माध्यम से जिला प्रशासन पर आरोप लगाया कि शासन से स्पष्ट निर्देश के बाद भी कुशीनगर जिला प्रशासन तुरैहा समाज का जाति प्रमाण पत्र जारी करने में आनाकानी कर रहा है। जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं होने से तमाम सरकारी योजनाओं के लाभ से इस समाज के लोग वंचित हो जा रहे है। उन्होंने पत्रक के माध्यम से जिला एवं तहसील प्रशासन को चेतावनी दिया कि जाति प्रमाण पत्र जारी नहीं कराया गया तो वह लोग सामूहिक रूप से धर्म परिवर्तन करने के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष काशी तुरैहा, कसया तहसील अध्यक्ष बिट्टू तुरैहा, आदि मौजूद रहे।
#KushinagarNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 11, 2025, 00:19 IST
Kushinagar News: जाति प्रमाण पत्र नहीं जारी होने पर धर्म परिवर्तन की चेतावनी #KushinagarNews #VaranasiLiveNews
