Noida News: रोजगार और मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी

दनकौर(संवाद)। मूंजखेड़ा गांव में शनिवार को किसान एकता संघ संगठन के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (युवा) विक्रम नागर ने कहा, न्यायालय के आदेश के बाद भी किसानों को 64.7 प्रतिशत अतिरिक्त मुआवजा अब तक वितरित नहीं किया गया है। संगठन ने पदाधिकारियों ने जल्द समाधान नहीं होने पर बड़ा आंदोलन करने की चेतावनी भी दी है। इस मौके पर संगठन का विस्तार करते हुए शकील खां को जिला सचिव नियुक्त किया गया। जबकि तहसील और ग्राम इकाइयों में भी नए सदस्यों को जोड़ा गया। अध्यक्षता हाजी शफिया खां और संचालन प्रदेश अध्यक्ष पंडित प्रमोद शर्मा ने किया। इस दौरान आसिफ, देशराज नागर, मोहनपाल नागर, कृष्ण बैसला, पप्पे नागर, जेपी नागर, अरुण खटाना, अकरम खान, उम्मेद एडवोकेट, डॉ. इरफान खान आदि मौजूद रहे।

#WarningOfAgitationOnTheIssueOfEmploymentAndCompensation #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 13, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: रोजगार और मुआवजे के मुद्दे पर आंदोलन की चेतावनी #WarningOfAgitationOnTheIssueOfEmploymentAndCompensation #VaranasiLiveNews