Kangra News: तीन महीने से क्षतिग्रस्त सड़क पर नहीं लग पाया चेतावनी बोर्ड

धर्मशाला। महिला एवं बाल विकास विभाग के धर्मशाला कार्यालय के समीप नेशनल हाईवे का एक बड़ा हिस्सा बरसात में क्षतिग्रस्त हो गया था। मगर तीन माह बाद भी न तो इसकी मरम्मत की गई और न ही यहां सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजाम किए गए। चिंताजनक बात यह है कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधीन आने वाले इस मार्ग पर अब तक कोई चेतावनी बोर्ड या संकेतक तक नहीं लगाया है।स्थानीय निवासी सुदर्शन कुमार, पंकज, अश्वनी और अनुज सहित अन्य लोगों ने बताया कि शहीद स्मारक से चीलगाड़ी रोड़ पर दिन के समय तो क्षतिग्रस्त हिस्सा दिखाई दे जाता है, लेकिन रात के समय यह जगह डेथ ट्रैप बन जाती है। रिफ्लेक्टर और बैरिकेडिंग न होने के कारण विशेषकर दोपहिया वाहन चालक अचानक गड्ढे के पास पहुंचकर दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि जब तक मरम्मत का काम शुरू नहीं होता, तब तक यहाँ अस्थायी बैरिकेडिंग और चेतावनी बोर्ड लगाए जाएं।इस मार्ग पर दो स्थानों पर सड़क क्षतिग्रस्त हुई है, जिसके सुधार के लिए लगभग 1.69 करोड़ रुपये मंजूर हो चुके हैं। वर्तमान में टेंडर प्रक्रिया जारी है। जैसे ही टेंडर आवंटित होगा, निर्माण कार्य युद्धस्तर पर शुरू कर दिया जाएगा। -विवेक संधू, एसडीओ, एनएच

#KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: तीन महीने से क्षतिग्रस्त सड़क पर नहीं लग पाया चेतावनी बोर्ड #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #VaranasiLiveNews