Ambikapur: गोदाम पर छापा मारा, अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा, 300 पेटी बरामद
आबकारी विभाग के संभागीय उड़नदस्ता दल ने सरगुजा संभाग मुख्यालय से लगे कांतिप्रकाशपुर स्थित एक ट्रांसपोर्टर के गोदाम पर कार्रवाई करते हुए 300 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, यह खेप हरियाणा से मंगाई गई थी, जिसे नए वर्ष पर खपाने की तैयारी चल रही थी। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है। संभागीय उड़नदस्ता प्रभारी रंजीत गुप्ता के नेतृत्व में बुधवार को ट्रांसपोर्टर सौरभ सिंह के गोदाम पर छापा मारा गया। तलाशी के दौरान गोदाम से बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई। बताया गया कि आरोपी पूर्व में भी अवैध शराब कारोबार में पकड़ा जा चुका है। टीम द्वारा पिछले एक माह से उसकी गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। उड़नदस्ता दल के अनुसार, बरामद शराब उच्च गुणवत्ता की व्हिस्की है। शराब को ट्रांसपोर्टिंग के दौरान ट्रकों से मंगाया गया था। गत वर्ष पंजाब राज्य की अवैध शराब जब्त की गई थी, जबकि इस बार हरियाणा से लाई गई खेप पकड़ी गई है। यह भी जांच की जा रही है कि शराब की सप्लाई किस माध्यम से की गई। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया है और उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। वहीं विभाग का मानना है कि सरगुजा संभाग में अन्य राज्यों से शराब की अवैध आपूर्ति हो रही है। इस वर्ष की यह सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है।
#CityStates #Chhattisgarh #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 31, 2025, 14:42 IST
Ambikapur: गोदाम पर छापा मारा, अवैध अंग्रेजी शराब का बड़ा जखीरा पकड़ा, 300 पेटी बरामद #CityStates #Chhattisgarh #VaranasiLiveNews
