शहजाद का एनकाउंटर: बच्ची से दरिंदगी करने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, नौ माह से थी आरोपी की पुलिस को तलाश
यूपी की मेरठ पुलिस ने इनामी बदमाश को मुठभेड़ में मार गिराया है। आरोपी की पुलिस को नौ महीने से तलाश थी। मेरठ की सरूरपुर पुलिस के साथ सोमवार सुबह हुई मुठभेड़ में दो मासूम बच्चियों से दरिंदगी करने वाला 25 हजार रुपये का इनामी शहजाद उर्फ निक्की मारा गया। वह बहसूमा थाना इलाके के गांव मोहम्मदपुर साकिस्त का रहने वाला था। नौ महीने पहले उसने पांच साल की एक मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की थी। इससे पहले भी वह एक बालिका के साथ दुराचार करने के मामले में जेल में भी बंद रहा है। जेल से छूटने के बाद उसने फिर से मासूम के साथ दरिंदगी की थी। नौ महीने से पुलिस को उसकी तलाश थी। शनिवार रात को भी उसने पीडित बच्ची के घर पर फायरिंग करके मुकदमा वापस न लेने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
#CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpEncounter #MeerutEncounter #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 13, 2025, 08:45 IST
शहजाद का एनकाउंटर: बच्ची से दरिंदगी करने वाला इनामी बदमाश मुठभेड़ में ढेर, नौ माह से थी आरोपी की पुलिस को तलाश #CityStates #Meerut #UttarPradesh #UpEncounter #MeerutEncounter #VaranasiLiveNews
