चिट्टे के खिलाफ ऊना में जल्द होगी वॉकथॉन : जतिन लाल

कहा- एंटी-चिट्टा अभियान बना जन आंदोलन, ऊना में मिशन मोड पर कार्रवाई संवाद न्यूज एजेंसी ऊना। प्रदेशभर में चल रहे एंटी-चिट्टा अभियान के तहत ऊना जिले में प्रशासन, पुलिस और समाज की सहभागिता से अभियान मिशन मोड में आगे बढ़ रहा है। उपायुक्त जतिन लाल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू का लक्ष्य नशा-मुक्त हिमाचल है और ऊना जिला इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभा रहा है। युवाओं को नशे से बचाने के लिए वॉकथॉन जैसे जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शिमला, धर्मशाला और हमीरपुर के बाद शीघ्र ही ऊना में भी वॉकथॉन होगी।10 संवेदनशील पंचायतों पर विशेष नजर उपायुक्त ने बताया कि जिले की सभी 245 पंचायतों में नशा निवारण समितियां गठित की गई हैं। चिट्टे की दृष्टि से 10 पंचायतों को संवेदनशील घोषित कर विशेष निगरानी और कार्रवाई की जा रही है। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक स्वयं इन क्षेत्रों की समीक्षा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक अमित यादव ने कहा कि नशे की सप्लाई चेन तोड़ने और डिमांड खत्म करने के लिए सख्त कार्रवाई जारी है।

#WalkathonAgainstChittaToBeHeldSoonInUna:JatinLal #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 21, 2025, 17:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




चिट्टे के खिलाफ ऊना में जल्द होगी वॉकथॉन : जतिन लाल #WalkathonAgainstChittaToBeHeldSoonInUna:JatinLal #VaranasiLiveNews