Kaushambi News: शाखा पीएचसी में 19 महीने से डॉक्टरों का हो रहा इंतजार
सिराथू ब्लॉक के शाखा गांव स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में पिछले 19 महीनों से डॉक्टरों की तैनाती नहीं हो सकी है। मार्च 2024 में डॉ. अफसार अली का स्थानांतरण होने के बाद से आज तक किसी भी डॉक्टर ने यहां कार्यभार ग्रहण नहीं किया है। इस कारण पीएचसी फार्मासिस्ट के भरोसे चल रहा है। जानकारी के अनुसार शाखा पीएचसी में अब तक चार डॉक्टरों की तैनाती के आदेश जारी किए गए, लेकिन किसी ने भी चार्ज नहीं संभाला। वीरान क्षेत्र में अस्पताल होने के कारण डॉक्टर यहां तैनाती लेने से कतराते रहे हैं। इस पीएचसी से बरीपुर, पहाड़पुर, गोसाईलमपुर, ऐमापुर, राजातारा, सोंधिया मई, डेबरामई, थोन, गुरू का पुरवा, हिसामपुर माढो सहित कई गांवों के मरीज इलाज के लिए आते हैं। बता दें कि रोजाना 25 से 30 मरीज यहां पहुंचते हैं, लेकिन डॉक्टर न होने से उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ता है। फार्मासिस्ट विनीत कुमार सिंह ने बताया कि लैब टेक्नीशियन अभिषेक सिंह और वार्ड बॉय कुंवर सिंह के सहारे पीएचसी किसी तरह चलाया जा रहा है। डॉक्टर की अनुपस्थिति में गंभीर मरीजों को करीब 15 किलोमीटर दूर सिराथू भेजना पड़ता है। सीएमओ की ओर से डॉ. ऋतिक यादव, डॉ. शोएब अंसारी, डॉ. वेद व्रत और बाद में 16 अक्तूबर को चायल से डॉ. हिना कौसर की तैनाती के आदेश जारी हुए, लेकिन किसी ने भी अब तक कार्यभार नहीं संभाला। बोले मरीज - पीएचसी में डॉक्टर नहीं हैं। फार्मासिस्ट तकलीफ पूछकर दवा दे देते हैं, लेकिन गंभीर बीमारी होने पर मेडिकल कॉलेज जाना पड़ता है। जबकि, यह दो बेड का अस्पताल है, यहां डॉक्टर की तैनाती जरूरी है। - ब्रह्म दत्त, खत्रीपुर- उम्र अधिक होने के कारण रोज कोई न कोई परेशानी बनी रहती है। करीब डेढ़ साल हो गया, लेकिन अब तक यहां कोई डॉक्टर नहीं आया। कई बार निरीक्षण के दौरान अधिकारियों से शिकायत की गई, फिर भी कोई समाधान नहीं हुआ।- छिटानी लाल, शाखा- प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शाखा में डॉक्टर की नियुक्ति कर दी गई है। यदि संबंधित चिकित्सक ने अभी तक कार्यभार ग्रहण नहीं किया है, तो उन्हें जल्द ही पीएचसी भेजकर चार्ज संभालने के निर्देश दिए जाएंगे।- डॉ. अरुण कुमार तिवारी, अधीक्षक
#WaitingForDoctorsInTheBranchPHCFor19Months #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 15, 2025, 01:27 IST
Kaushambi News: शाखा पीएचसी में 19 महीने से डॉक्टरों का हो रहा इंतजार #WaitingForDoctorsInTheBranchPHCFor19Months #VaranasiLiveNews
