Bareilly News: बार चुनाव के लिए मतदान कल प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत

बरेली। बरेली बार एसोसिएशन के द्विवर्षीय चुनाव के लिए मतदान सोमवार को होगा। इससे पहले प्रत्याशियों ने माहौल अपने पक्ष में करने के लिए ताकत झोंक दी है। शनिवार को मुख्य चुनाव अधिकारी राजीव जयपति की अध्यक्षता में आयोजित बैठक के बाद प्रत्याशियों और मतदाता अधिवक्ताओं के लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए। इससे पहले शनिवार को कोर्ट परिसर और आसपास लगे प्रत्याशियों के होर्डिंग्स व बैनरों को हटाया गया। मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि मतदान सुबह 10 से दोपहर 1:30 बजे तक और फिर दोपहर दो से शाम 4:30 बजे तक होगा। 2,736 अधिवक्ता मतदान में हिस्सा लेंगे। इनमें 500 महिला अधिवक्ता भी शामिल हैं। छह जनवरी को मतगणना कराई जाएगी। मतदान के लिए सभी अधिवक्ताओं को सीओपी कार्ड या सीओपी प्रमाणपत्र साथ लाना होगा। इसके बिना मतदान की अनुमति नहीं होगी। सदस्य प्रबंध कार्यकारिणी वरिष्ठ और कनिष्ठ के लिए छह-छह सदस्य चुने जाएंगे। दोनों पदों के मतपत्रों पर छह-छह मुहर लगाई जाएंगी। इससे ज्यादा मुहर लगाए जाने पर मत निरस्त कर दिया जाएगा।किसी भी विवाद की स्थिति में चुनाव मंडल का निर्णय अंतिम होगा। इस मौके पर बिशंभर कुमार आनंद, महावीर सिंह, राकेश कुमार सक्सेना, आनंद कुमार रस्तोगी, जुबैर अमजद, रूप राम राना, प्रदीप कुमार आजाद, राम कुमार सारस्वत, खलीक उर रहमान, आलोक तायल, शांति पाल, प्रेम सिंह, पुनीत मिश्रा, अमित अवस्थी आदि चुनाव अधिकारी मौजूद रहे। संवाद

#VotingForBarElectionsYesterday #CandidatesPutInAllTheirStrength #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 02:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bareilly News: बार चुनाव के लिए मतदान कल प्रत्याशियों ने झोंकी ताकत #VotingForBarElectionsYesterday #CandidatesPutInAllTheirStrength #VaranasiLiveNews