Kangra News: ढलियारा में हांफ गई धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही वोल्वो बल

बीच रास्ते में बस खराब होने से यात्रियों को हुई परेशानीसंवाद न्यूज एजेंसीधर्मशाला। एचआरटीसी की धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही वोल्वो बस शुक्रवार को ढलियारा में खराब हो गई। इस कारण बस में सवार यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जानकारी के अनुसार सुबह 11:40 पर धर्मशाला से चंडीगढ़ के लिए रवाना हुई हिमाचल पथ परिवहन निगम की वोल्वो बस ढलियारा के पास करीब 2 किलोमीटर आगे तकनीकी खराबी के चलते बीच रास्ते में ही रुक गई। बस के कंडक्टर से बातचीत में पता चला कि खराबी की सूचना तुरंत अधिकारियों को दे दी गई थी। बस चालक ने कांगड़ा पहुंचने पर ही निगम के अधिकारियों को स्थिति से अवगत करा दिया था। यात्रियों का कहना है कि उनकी जरूरी ड्यूटी और कामकाज में ढाई घंटे से ज्यादा की देरी हुई। बाद में धर्मशाला से अन्य बस को चंडीगढ़ के लिए भेजा गया, लेकिन इस दौरान यात्रियों को करीब ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ा। कई यात्री मजबूरन अन्य बसों में अपने गंतव्य के लिए रवाना हुए। आए दिन एचआरटीसी बसें कहीं न कहीं खड़ी हो रही हैं, इसका खामियाजा यात्रियों को झेलना पड़ रहा है। एचआरटीसी का दावा है कि लंबे रूट वाली बसों को पूरी जांच के बाद ही भेजा जाता है। लेकिन धरातल पर इस तरह की अव्यवस्था एचआरटीसी की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रही है। उधर, एचआरटीसी डिपो धर्मशाला के क्षेत्रीय प्रबंधक साहिल कपूर ने बताया कि वोल्वो बस में एक्सलरेशन की दिक्कत आ गई थी, जिस वजह से बस को रोकना पड़ा। धर्मशाला में दूसरी बस को चंडीगढ़ के लिए भेज दिया गया था।

#VolvoBalGoingFromDharamshalaToChandigarhRanOutOfFuelAtDhaliara. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2026, 19:27 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: ढलियारा में हांफ गई धर्मशाला से चंडीगढ़ जा रही वोल्वो बल #VolvoBalGoingFromDharamshalaToChandigarhRanOutOfFuelAtDhaliara. #VaranasiLiveNews