Mandi News: जोगिंद्रनगर में यातायात संभालेंगे अब स्वयंसेवी
जोगिंद्रनगर (मंडी)। मंडी-पठानकोट हाईवे और सरकाघाट सड़क पर अब यातायात प्रबंधन का जिम्मा स्वयंसेवी संभालेंगे। इससे जाम की समस्या का समाधान होगा। यातायात प्रबंधन में सुधार और सड़क सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए मंडी पुलिस ने यह व्यवस्था शुरू की है। करीब चार किलोमीटर के दायरे में फैले जोगिंद्रनगर शहर में यातायात सुचारु रखने के लिए पठानकोट चौक और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड के समीप दो स्वयंसेवियों को प्रथम चरण में यातायात प्रबंधन की जिम्मेदारी सौंपी है।स्वयंसेवी सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक सेवाएं देंगे। शनिवार को पठानकोट चौक पर स्वयंसेवियों को पुलिस की मौजूदगी में यातायात नियंत्रण, हादसे में घायलों को प्राथमिक उपचार, यातायात नियमों की जानकारी दी गई। इस मुहिम से यातायात नियंत्रण के लिए पुलिस पर भी दबाव कम होगा। सबसे बड़ी बात कि पुलिस की इस मुहिम में शामिल युवाओं को उचित मानदेय भी पुलिस विभाग से मिलेगा।जोगिंद्रनगर शहरी क्षेत्र में स्वयंसेवियों को यातायात नियमों की जानकारी और यातायात प्रबंधन का प्रशिक्षण दिलाने के बाद अब यातायात व्यवस्था का जिम्मा सौंपा है। स्वयंसेवियों की सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस विभाग उचित मानदेय भी देगा। स्वयंसेवी पुलिस की कार्यप्रणाली में शामिल होने के इच्छुक है, वह स्थानीय पुलिस थाना के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।-साक्षी वर्मा, पुलिस अधीक्षक मंडी000
#VolunteersWillNowManageTrafficInJogindernagar. #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 22:22 IST
Mandi News: जोगिंद्रनगर में यातायात संभालेंगे अब स्वयंसेवी #VolunteersWillNowManageTrafficInJogindernagar. #VaranasiLiveNews
