Kaithal News: स्वयं सेवकों ने कपिल मुनि तीर्थ का किया भ्रमण

कलायत। कलायत के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में एनएसएस शिविर के पांचवें दिन छात्राओं ने प्राचीन कपिल मुनि सरोवर तट पर मंदिरों का भ्रमण किया। इस दौरान एनएसएस अधिकारी राज सिंह ने एनएसएस स्वयंसेविकों को भगवान कपिल मुनि पूजा स्थल, बिना चूना-मिट्टी केे निर्मित पंचरथ शैली से निर्मित शिव मंदिर व दूसरी धरोहरों के इतिहास से रूबरू करवाया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इस स्थल पर भगवान कपिल मुनि ने अपनी माता देवहुति को सांख्य दर्शन का ज्ञान करवाया। सांख्य दर्शन के माध्यम विकास में मानव की भूमिका का उल्लेख किया गया है। इसके साथ ही बिना चूना-मिट्टी के निर्मित शिव मंदिर वास्तुकला का उत्कृष्ट उदाहरण हैं। इस तरह स्वयं सेविकाओं को सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर से जुड़े महत्वपूर्ण विषयों को को करीब से जानने का मौका मिला। ऐतिहासिक स्थल की संरक्षण के महत्व एवं रखरखाव के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर कार्यक्रम सहायक निर्मला व संदीप सिंह मौजूद रहे। संवाद

#VolunteersVisitedKapilMuniTirth #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 03:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: स्वयं सेवकों ने कपिल मुनि तीर्थ का किया भ्रमण #VolunteersVisitedKapilMuniTirth #VaranasiLiveNews