Rudraprayag News: स्वयंससेवियों ने किया बरसू गांव का भ्रमण
रुद्रप्रयाग। पीएम श्री अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों ने बरसू पुनाड़ गांव का भ्रमण किया। बरसू गांव पलायन की मार झेल चुका है। यहां उन्नतशील किसान विजय सेमवाल की ओर से खेती की जा रही है जो अन्य लोगों के लिए भी प्रेरणास्रोत बनी हुई है। किसान विजय ने स्वयंसेवियों को कृषि की कई जानकारियां दीं। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी संतोष पंवार, सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप कुमार एवं पीटीए अध्यक्ष प्रवीण सेमवाल आदि मौजूद रहे। संवाद
#VolunteersVisitedBarsuVillage #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 04, 2026, 18:46 IST
Rudraprayag News: स्वयंससेवियों ने किया बरसू गांव का भ्रमण #VolunteersVisitedBarsuVillage #VaranasiLiveNews
