Meerut News: स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली

मेरठ। देवनागरी इंटर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के विशेष शिविर के तृतीय दिवस पर स्वयंसेवकों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय शोभापुर नगर क्षेत्र में कई तरह की गतिविधियां कीं। प्रथम सत्र में स्वयंसेवकों ने योगाभ्यास किया। कार्यक्रम में योगीपुरम पुलिस चौकी प्रभारी दिलीप कुमार, प्रशांत प्रताप और रजत पचौरी ने स्वयंसेवकों का स्वागत किया। दिलीप कुमार ने सड़क सुरक्षा जागरूकता रैली को रवाना किया। स्वयंसेवकों ने राहगीरों को यातायात नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया। द्वितीय सत्र में मुख्य वक्ता डॉ. सोनवीर सिंह सोलंकी ने पर्यावरण संरक्षण के लिए सजग किया। स्वयंसेवक अब्दुल रहमान, अलमास एवं अनुभव शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए। संवाद

#VolunteersTookOutAnAwarenessRally #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 03, 2026, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: स्वयंसेवकों ने जागरूकता रैली निकाली #VolunteersTookOutAnAwarenessRally #VaranasiLiveNews