Kaithal News: स्वयंसेवकों ने एआई तकनीक पर रखे विचार

राजौंद। सरकारी स्कूल सोंगल में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर में सचिन धीमान ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता और अखंडता के विभिन्न पहलुओं से अवगत करवाया। उन्होंने भविष्य में अच्छा करियर बनाने के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान परिक्षित कौशिक के अलावा विद्यार्थियों ने ए आई के संदर्भ में अपने विचार रखें। मुख्य अतिथि ने बताया कि वर्तमान और भविष्य में ए आई एक अवतार के रूप में हमारे साथ खड़ा है। उसकी सहायता से हम किसी भी प्रकार के कार्य कर सकते हैं। यहां तक कि वह हमारी परीक्षा में भी सहायता कर सकता है। इस दौरान बच्चों ने पोस्टर मेकिंग में राष्ट्रीय एकता को प्रदर्शित करने वाले चित्र बनाकर अपनी.अपनी प्रतिभा दिखाई। इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी मामला राम ने धन्यवाद किया। संवाद

#VolunteersReflectOnAITechnology #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 05, 2026, 03:56 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kaithal News: स्वयंसेवकों ने एआई तकनीक पर रखे विचार #VolunteersReflectOnAITechnology #VaranasiLiveNews