Una News: स्वयंसेवियों ने चलेट में की तालाब की सफाई

संवाद न्यूज एजेंसी दौलतपुर चौक (ऊना)। राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय दौलतपुर चौक की एनएसएस इकाई की ओर से सात दिवसीय वार्षिक शिविर के पांचवें दिन स्वयंसेवियों ने सेवा परमो धर्म के संकल्प को सार्थक किया। रविवार को गोद लिए गांव चलेट में विशेष सफाई अभियान चलाया गया। स्वयंसेवियों ने तालाब के आसपास झाड़ियां काटीं और कूड़ा-कर्कट एकत्र कर उसका उचित निस्तारण किया, जिससे ग्रामीण भी प्रेरित हुए। इस प्रयास के माध्यम से उन्होंने जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छता का संदेश दिया।दोपहर में आयोजित बौद्धिक सत्र में मुख्य वक्ता कैप्टन कुलदीप ने युवाओं को संस्कार, अनुशासन और नशे के दुष्प्रभावों से सचेत करते हुए नैतिक मार्ग अपनाने की प्रेरणा दी। कार्यक्रम के अंत में एनएसएस प्रभारी डॉ. प्रियंका और प्रोफेसर रामदत्त ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। प्रोफेसर हर्ष सिंह राणा भी उपस्थित रहे।

#VolunteersCleanedThePondInChalet. #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: स्वयंसेवियों ने चलेट में की तालाब की सफाई #VolunteersCleanedThePondInChalet. #VaranasiLiveNews