वॉलीबॉल: सवा छह फीट की मालती...इनके नाप के सूट नहीं मिलते, बोलीं- राइट टू स्पोर्ट्स की होनी चाहिए व्यवस्था

Sports News: गरीब बच्चा ही उम्दा खिलाड़ी बनता है क्योंकि उसके अंदर कुछ पाने और बहुत कुछ करने की चाह होती है। लड़कियों की बात करें तो खेल की विधा को अपनाते ही उसके अंदर एक व्यावहारिक ज्ञान आ जाता है। आप सामान्य और महिला खिलाड़ी को एक साथ खड़ा कर यह अंतर देख सकते हैं। मेरा मानना है कि राइट टू एजुकेशन और राइट टू इनफॉर्मेशन की तरफ राइट टू स्पोर्ट्स भी होना चाहिए। यह कहना है राजस्थान सचिवालय में तैनात सीनियर स्पोर्ट्स ऑफिसर मालती चौहान का जो वाराणसी के सिगरा स्टेडियम में चल रही चैंपियनशिप में बतौर पर्यवेक्षक हिस्सा लेने आई हैं। वे ऐसे आयोजनों में खिलाड़ियोंखासतौर से लड़कियों का भविष्य देखती हैं। लगभग सवा छह फीट की मालती चौहान को अपनी हाइट के कारण रेडिमेड सूट सहित दूसरे कपड़े जल्द नहीं मिल पाते इसलिए सिलवाती हैं। अपने प्रोफेशन के हिसाब से जींस का पैंट नहीं पहनती हैं।

#CityStates #Varanasi #Volleyball #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 23:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




वॉलीबॉल: सवा छह फीट की मालती...इनके नाप के सूट नहीं मिलते, बोलीं- राइट टू स्पोर्ट्स की होनी चाहिए व्यवस्था #CityStates #Varanasi #Volleyball #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #TodayNews #VaranasiLiveNews