Volleyball in Varanasi: लंबा कद, छरहरा बदन और रौबदार चेहरा... खेल से इतर ये है सर्विसेज वॉलीबॉल टीम की पहचान

Senior National Volleyball Championship: लंबा कद, छरहरा बदन, चेहरे पर अलग रौब… सर्विसेज के खिलाड़ियों की यही पहचान है। सीनियर नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप में सेमीफाइनल मैच से पहले टीम कोर्ट पर वार्मअप कर रही थी। इसी बीच टीम के मुख्य कोच राजेश कुमार दहिया ने कहा किहम खिताब जीतने के इरादे से मैदान में उतरे थे। इस बार पदक का रंग बदलना का इरादा था लेकिन कुछ चूक ने स्वर्ण पदक से दूर कर दिया। सर्विसेज की 14 सदस्यीय टीम में छह खिलाड़ी भारतीय नौसेना से हैं। चार-चार खिलाड़ी भारतीय वायुसेना और थल सेना से आए हैं। टीम बेहद अनुशासित और पेशेवर है। टीम के हर खिलाड़ी को एक-दूसरे की मजबूती और कमजोरी का पता है। कोच ने बताया कि पूरे साल साथ खेलने और प्रशिक्षण का फायदा मिल रहा है। पिछले साल सर्विसेज को सीनियर नेशनल में रजत पदक मिला था। इस बार हम पदक का रंग बदलना चाह रहे थे लेकिन कामयाबी नहीं मिल सकी।

#CityStates #Varanasi #Volleyball #NationalVolleyball #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 10, 2026, 23:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Volleyball in Varanasi: लंबा कद, छरहरा बदन और रौबदार चेहरा... खेल से इतर ये है सर्विसेज वॉलीबॉल टीम की पहचान #CityStates #Varanasi #Volleyball #NationalVolleyball #VaranasiNews #LatestNews #VaranasiLiveNews