वॉलीबॉल: अटैक हिट...बैक-रो प्लेयर क्या होता है? गेंद को हाथ से कोर्ट में जोर से मारना यानी किल; पढ़ें जानकारी
Sports News: वॉलीबॉल एक लोकप्रिय टीम खेल है, जिसे पूरी दुनिया में उत्साह और प्रतिस्पर्धा के साथ खेला जाता है। इस खेल में दो टीमें होती हैं, जिनमें प्रत्येक टीम में छह खिलाड़ी शामिल होते हैं। खेल का उद्देश्य गेंद को जाल (नेट) के ऊपर से विरोधी टीम के पाले में इस तरह भेजना होता है कि सामने वाली टीम उसे जमीन पर गिरने से न रोक सके। वॉलीबॉल का मैदान आयताकार होता है और इसके बीच में ऊंचा नेट लगा रहता है। वॉलीबॉल खेलने से शरीर में फुर्ती, संतुलन और सहनशक्ति का विकास होता है। इस खेल में सर्विस, पास, सेट और स्पाइक जैसे कौशल बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। प्रत्येक खिलाड़ी को अपनी भूमिका निभाते हुए टीम के साथ तालमेल बैठाना होता है। स्कूल, कॉलेज और राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में वॉलीबॉल को खास महत्व दिया जाता है। सरल नियमों और रोमांचक खेल शैली के कारण वॉलीबॉल युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय है।
#CityStates #Varanasi #Volleyball #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 23:35 IST
वॉलीबॉल: अटैक हिट...बैक-रो प्लेयर क्या होता है? गेंद को हाथ से कोर्ट में जोर से मारना यानी किल; पढ़ें जानकारी #CityStates #Varanasi #Volleyball #VaranasiNews #LatestNews #BigNews #VaranasiLiveNews
