Chamba News: पांगी में जल विद्युत परियोजना के निर्माण की दिल्ली में उठाई आवाज
चंबा। जनजातीय क्षेत्र पांगी में एनपीएचसी की डुग्गर जल विद्युत परियोजना निर्माण की राह आसान होती हुई दिख रही है। इसके लिए विधायक डॉ. जनक राज ने दिल्ली जाकर एनएचपीसी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक भूपेंद्र गुप्ता से मुलाकात करके उन्हें एक मांगपत्र सौंपा। इसमें उन्होंने जहां पांगी में जल विद्युत परियोजना के निर्माण की मांग रखी तो वहीं भरमौर में एनएचपीसी चरण दो और तीन के प्रभावितों को रोजगार देने के लिए आवाज बुलंद की। उन्होंने कहा कि प्रभावित परिवार आज भी रोजगार के लिए दर बदर भटक रहे हैं। परियोजना में जमीन जाने के बाद भी उन्हें एनएचपीसी में रोजगार नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने प्रबंध निदेशक से मांग की है कि इन परिवारों को शीघ्र एनएचपीसी में रोजगार दिया जाए। उन्होंने क्षेत्र के बेहतर भविष्य के निर्माण के लिए एनएचपीसी के सौजन्य से केंद्रीय विद्यालय की भी मांग की है। भरमौर और पांगी में विद्यालय खुलने से शिक्षा का स्तर बेहतर होगा। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त होगी। इन सभी मांगों को पूरा करने के लिए प्रबंध निदेशक ने उन्हें आश्वस्त किया है।
#ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 10, 2026, 23:03 IST
Chamba News: पांगी में जल विद्युत परियोजना के निर्माण की दिल्ली में उठाई आवाज #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #VaranasiLiveNews
